|
वेस्टइंडीज़-ज़िम्बाब्वे मैच का स्कोरकार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के क्वालीफ़ाइंग राउंड के मैच सात अक्तूबर से शुरू हो गए हैं. क्वालीफ़ाइंग राउंड मैच चार देशों को खेलने हैं. इनमें से दो टीमें मुख्य मुक़ाबले के लिए चुनी जाएँगी. मुख्य मुक़ाबला 15 अक्तूबर से शुरू हो रहा है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के क्वालीफ़ाइंग राउंड के दूसरे मैच में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज़ का मुक़ाबला ज़िम्बाब्वे से हैं. ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. वेस्टइंडीज़, श्रीलंका, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे की टीमों को क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ रहा है. शनिवार को पहले मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 37 रनों से हरा दिया था. वेस्टइंडीज़ टीम: ब्रायन लारा (कप्तान), रामनरेश सरवन (उप कप्तान), शिवनारायण चंद्रपॉल, कार्ल्टन बॉव, इयन ब्रैडशॉ, ड्वेन ब्रैवो, क्रिस गेल, वैवेल हाइंड्स, मर्लॉन सैमुएल्स, ड्वेम स्मिथ और जेरोम टेलर ज़िम्बाब्वे टीम प्रॉस्पर उत्सेया (कप्तान), चामू चिभाभा, स्टुअर्ट मत्सिकेन्येरी, ब्रैंडन टेलर, टफ़ाज़वा मुफ़ाम्बिसी, एल्टन चिगुम्बुरा, पिएट रिन्के, एंथनी आयरलैंड, एड रेन्सफ़ोर्ड, टफ़ाज़वा कमुनगोज़ी, हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा | इससे जुड़ी ख़बरें नाटकीय अंदाज़ में यूनिस को फिर कप्तानी07 अक्तूबर, 2006 | खेल शहरयार ख़ान ने इस्तीफ़ा दिया06 अक्तूबर, 2006 | खेल चैम्पियंस ट्रॉफ़ी: मोहाली में कड़ी सुरक्षा05 अक्तूबर, 2006 | खेल बारिश की भेंट चढ़ा चैलेंजर का फ़ाइनल04 अक्तूबर, 2006 | खेल इंज़माम की जगह मिली फ़ैसल को03 अक्तूबर, 2006 | खेल बीसीसीआई भी टीवी अधिकारों की दौड़ में03 अक्तूबर, 2006 | खेल लारा का इरादा है ख़िताब जीतने का01 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||