BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 17 सितंबर, 2006 को 15:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रोमांचक फ़ाइनल मैच में जर्मनी की जीत
जर्मनी
जर्मनी ने दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीता
मेज़बान जर्मनी ने ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मैच में 4-3 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप हॉकी का ख़िताब जीत लिया है. एक समय जर्मनी की टीम 3-1 से पीछे थी.

लेकिन उसने मुक़ाबले में शानदार वापसी की. न सिर्फ़ उसने स्कोर की बराबरी की बल्कि बढ़त भी हासिल कर ली और आख़िरकार 4-3 से मैच जीत लिया.

हाफ़ टाइम तक जर्मनी की टीम 2-1 से पीछे थी. फ़ाइनल मैच में मेजबान जर्मनी ने शानदार शुरुआत की और 18वें मिनट में क्रिस्टोफर ज़ेलर ने गोल करके अपने देश को 1-0 से बढ़त दिला दी.

लेकिन जर्मनी की बढ़त ज़्यादा देर तक नहीं रह पाई. 20वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के मार्क नोलेस ने गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.

पाँच मिनट बाद ही मैथ्यू नेलॉर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया. हाफ़ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-1 से आगे थी.

पासा पलटा

दूसरे हाफ़ की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने एक और गोल किया. ट्रॉय एल्डर ने 38वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी.

शुरू में ऑस्ट्रेलियाई कैंप में ख़ुशी की लहर थी

एक समय ऐसा लगा मेजबान जर्मनी को हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन उन्होंने मैच में ज़बरदस्त वापसी की. उन्होंने आक्रमक खेल का प्रदर्शन किया.

जल्द ही जर्मनी को अपने दूसरे दौर के आक्रमण का लाभ मिला. 46वें मिनट में मॉरिज़ फ़ियोर्स्त ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया.

उसके बाद तो लगा जर्मन खिलाड़ी फ़ॉर्म में आ गए. एक के बाद एक आक्रमण और 49वें मिनट में एमरलिंग ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ता जा रहा था और घरेलू दर्शकों के बीच उत्साह में नज़र आ रही थी जर्मन टीम. उनके टॉप खिलाड़ी क्रिस्टोफ़र ज़ेलर ने 55वें मिनट में एक और गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

अब जर्मनी के पक्ष में स्कोर हो गया- 4-3. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कोर बराबर करने के लिए जूझने लगी. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई और जर्मनी ने लगातार दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीत लिया.

इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम 11वें और पाकिस्तान की टीम छठे स्थान पर रही. स्पेन को तीसरा और दक्षिण कोरिया का चौथा स्थान मिला.

फ़ाइनल मैच के बाद टीमों की स्थिति:

1. जर्मनी
2. ऑस्ट्रेलिया
3. स्पेन
4. दक्षिण कोरिया
5. इंग्लैंड
6. पाकिस्तान
7. नीदरलैंड्स
8. न्यूज़ीलैंड
9. जापान
10. अर्जेंटीना
11. भारत
12. दक्षिण अफ़्रीका

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>