|
विश्व कप हॉकी: भारत इंग्लैंड से भी हारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉकी विश्व कप में जर्मनी से हारने के बाद भारत अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड से भी 2-3 से हार गया है. महत्वपूर्ण है कि अच्छी शुरुआत करते हुए भारत के शिवेंद्र सिंह ने 28वें मिनट में गोल दागा और भारत 1-0 से आगे हो गया. इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहले हाफ़ में दो पेनल्टी स्ट्रोक गँवा चुकी थी. लेकिन 52वें मिनट में इंग्लैंड की टीम ज़बरदस्त तरीके से खेल में लौटी और इंग्लैंड के जेम्स टिंडाल ने गोल करे खेल 1-1 से बराबर कर दिया. इसके कुछ ही मिनट बाद साइमन मैंटल ने लगातार दो गोल दागे और इंग्लैंड 3-1 से आगे हो गया. दिलीप टिर्की ने भारत की ओर से एक गोल किया लेकिन इंग्लैंड ने अपनी बढ़त खेल के अंत तक बरकरार रखी. इस तरह विश्व रैंकिग में 11वें नंबर की इंग्लैंड की टीम ने छठे नबंर की भारत की हॉकी टीम को 3-2 से हरा दिया. पूल बी में भारत पिछले विश्वकप के विजेता जर्मनी से 2-3 से पहले ही हार चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें हॉकी स्टार संदीप की हालत चिंताजनक22 अगस्त, 2006 | खेल हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम17 अगस्त, 2006 | खेल नीदरलैंड्स चैम्पियन, भारत तीसरे नंबर पर25 जून, 2006 | खेल भारत 'अज़लान शाह' से बाहर23 जून, 2006 | खेल भास्करन बने हॉकी टीम के नए कोच04 अप्रैल, 2006 | खेल महिला हॉकी टीम नहीं जीत पाई स्वर्ण25 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||