BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 अगस्त, 2006 को 21:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आख़िरकार शुरू हुआ भारत-श्रीलंका मैच
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी
लगातार हो रही बारिश के कारण बार-बार टल रहा भारत-श्रीलंका मैच आख़िरकार शुरू हो गया है. कप्तान राहुल द्रविड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी की शुरुआत की है.

आज मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही ज़ोरदार बारिश शुरू हो गई जिसके बाद दोनों टीमों को वापस होटल लौटना पड़ा.

लेकिन स्थानीय समय के मुताबिक़ एक बजे अंपायरों ने पिच का निरीक्षण किया और मैच शुरू करने का फ़ैसला किया.

दक्षिण अफ्रीका की टीम कोलंबो में हुए विस्फोटों के बाद इस सिरीज़ को छोड़कर वापस लौट चुकी है.

बुधवार को भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से कोलंबो में होने वाला मैच रद्द कर दिया गया था.

मैच

लंबे समय बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं. क्रिकेट पर विश्लेषकों का कहना है कि श्रीलंका को उनके घरेलू मैदान पर हराना मुश्किल काम है.

भारत 1998 में श्रीलंका में सिरीज़ हार चुका है लेकिन भारत ने अपने मैदानों पर खेली गई पिछली सिरीज़ में श्रीलंका को 6-1 से हराया था.

भारतीय टीम अब श्रीलंका में तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी जो 18, 20 और 22 अगस्त को होंगे. ये सभी मैच दिन में खेले जाएँगे.

भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह का कहना है कि भारतीय टीम मुक़ाबले के लिए तैयार हैं.

उनका कहना था,'' श्रीलंका की टीम अच्छी है और उन्हें उन्हीं के मैदान पर हराना मुश्किल काम है. लेकिन हम मुक़ाबले के लिए तैयार हैं.''

दक्षिण अफ़्रीका हटा

दक्षिण अफ़्रीका की टीम सुरक्षा कारणों से त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला से पहले ही अलग हो गई है.

 श्रीलंका की टीम अच्छी है और उन्हें उन्हीं के मैदान पर हराना मुश्किल काम है. लेकिन हम मुक़ाबले के लिए तैयार हैं
युवराज सिंह

इस तरह त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज़ अब भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सिरीज़ बनकर रह गई है.

कोलंबो में एक बम धमाके में सात लोगों के मारे जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी चिंता ज़ाहिर की थी.

उसके दक्षिण अफ्रीका के सुरक्षा विशेषज्ञों ने हालात का जायज़ा लेने के बाद टीम को स्वदेश लौटने की सलाह दी थी.

यह बम धमाका उस होटल के काफ़ी नज़दीक हुआ था जहाँ भारत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट खिलाड़ियों को ठहराया गया था.

सचिन तेंदुलकरभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी
श्रीलंका जाने वाले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का परिचय.
महेंद्र सिंह धोनीखेल और खिलाड़ी
सुनिए बीबीसी हिंदी रेडियो का लोकप्रिय साप्ताहिक कार्यक्रम खेल और खिलाड़ी.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>