|
दो धुरंधर टीमें बिना गोल के बराबरी पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप फ़ुटबॉल में बुधवार को दो धुरंधर टीमें भिड़ीं लेकिन बिना कोई गोल बनाए ही खेल पूरा करके मैदान से बाहर हो गईं. हॉलैंड और अर्जेंटीना के बीच हुए इस मैच के लिए खेल प्रेमियों में काफ़ी उत्सुकता थी लेकिन फ्रेंकफ़ुर्त में हुआ यह मैच 0-0 से बराबरी पर छूटा. हालाँकि इस बराबरी के बावजूद अर्जेंटीना ग्रुप सी में सबसे ऊपर है और अंतिम 16 में अब उसका अगला मैच मैक्सिको के साथ शनिवार को खेला जाएगा. उधर हॉलैंड की टीम रविवार को पुर्तगाल के सामने खेलेगी. ग़ौरतलब है कि बुधवार को ही पुर्तगाल और मैक्सिको के बीच भी मैच हुआ जिसे बड़ी मुश्किल से पुर्तगाल ने जीता. हॉलैंड और पुर्तगाल के बीच होने वाले मैच में जीतने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी बशर्ते कि इंग्लैंड कीटीम इक्वैडोर की टीम को हरा देती है. बुधवार को हॉलैंड और अर्जेंटीना के बीच हुए मैच में हॉलैंड की टीम मार्क वाँ बोम्मेल, गियोवान्नी वाँ ब्रोन्खोर्स्ट और स्टार अर्जेन रोब्बेन के बिना खेली जबकि अर्जेंटीना की टीम को भी अपनी पहली पसंद और हमला करने में माहिर जोड़ी हरनैन क्रेस्पो और जेवियर सैवियोला के बिना ही खेलना पड़ा. हालाँकि दोनों ही टीमों में उनके स्थान पर जो खिलाड़ी आए उन्होंने भी निराश नहीं किया. ऐसे ही दो खिलाड़ी हॉलैंड की टीम में थे - टिम डी क्लेर और बौलाहरोज़. लेकिन कुल मिलाकर दोनों ही टीमों के बीच टक्कर तो दिखी मगर गोल नहीं हुए. हॉलैंड की टीम हालाँकि कोई आक्रामक खेल नहीं दिखा पाई लेकिन अर्जेंटीना की टीम को उसने ख़ूब छकाया. उन्हें गोल बनाने के लिए बहुत थोड़े से ही मौक़े मिले जिन्हें गोल में तब्दील नहीं किया जा सका. | इससे जुड़ी ख़बरें मैक्सिको पर पुर्तगाल की मुश्किल जीत21 जून, 2006 | खेल अंगोला और ईरान बाहर हुए21 जून, 2006 | खेल हाफ़ पैंट पहनने को मजबूर दर्शक18 जून, 2006 | खेल हालैंड ने अगले दौर में जगह पक्की की16 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले: हॉलैंड-आइवरी कोस्ट16 जून, 2006 | खेल एक गोल से ही जीत पाया पुर्तगाल11 जून, 2006 | खेल कड़ी टक्कर में हॉलैंड 1-0 से जीता11 जून, 2006 | खेल वर्चुअल रीप्ले: हॉलैंड और सर्बिया-मॉन्टिनीग्रो11 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||