|
हाफ़ पैंट पहनने को मजबूर दर्शक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप के पहले दौर के मैचों में शुक्रवार को हॉलैंड के 1000 से अधिक समर्थकों को हाफ़ पैंट में ही मैच देखने पर मजबूर होना पड़ा था. रविवार को फ़ीफ़ा ने इस रोचक घटना के कारणों की जानकारी दी और बताया कि क्यों शुक्रवार को हॉलैंड के कई समर्थकों की पैंट उतरवा कर स्टेडियम में जाने की अनुमति दी गई थी. शुक्रवार को हॉलैंड औऱ आइवरी कोस्ट का मैच देखने के लिए जब एक हज़ार से अधिक लोग पहुंचे तो उन्होंने जो पैंट पहनी थी उस पर हॉलैंड की बीयर बनाने वाली कंपनी का लोगो और नाम लगा हुआ था. आयोजकों ने इन दर्शकों को रोका और अंदर जाने से मना कर दिया ताकि विश्व कप के प्रायोजन से अधिकृत रुप से जुड़ी बीयर कंपनी के अधिकारों की रक्षा की जा सके. लेकिन दर्शकों को मैच तो देखना ही था तो एक रास्ता निकाला गया. पुरुष दर्शकों ने तुरंत अपनी फुलपैंट उतार कर आयोजकों के हाथों में थमाई और घुस पड़े स्टेडियम में. यह कारण था कि मैच देखने वाले हॉलैंड के कई समर्थक अपने अधोवस्त्रों में ही स्टेडियम में दिखे. अमरीकी कंपनी बडवाइज़र को उन स्टेडियमों में बीयर बेचने के अधिकार मिले हैं जहाँ विश्व कप मैच हो रहे हैं. बडवाइज़र ने ये अधिकार पाने के लिए पांच करोड़ डॉलर की राशि खर्च की है. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप क्रिकेट के कार्यक्रमों की घोषणा20 जुलाई, 2005 | खेल फ़ुटबॉल स्टेडियमों की सुरक्षा पर सवाल10 जनवरी, 2006 | खेल विश्व कप फ़ुटबॉल: वेश्यावृत्ति पर चिंता20 फ़रवरी, 2006 | खेल कड़ी टक्कर में हॉलैंड 1-0 से जीता11 जून, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||