BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 जून, 2006 को 22:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जाफ़र ने खेल का रुख़ पलटा
वसीम जाफ़र
वसीम जाफ़र एंटिगा के मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी बन गए
सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र ने अपने शतक को जिस तरह से दोहरे शतक में बदला उसने खेल का रुख़ एकबारगी बदल दिया दिखता है.

एंटिगा टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 392 रनों का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ की टीम ने चौथे दिन का खेल ख़त्म होने तक बिना किसी नुक़सान के 13 रन बना लिए थे.

इस तरह अब वेस्टइंडीज़ को पाँचवे और अंतिम दिन 90 ओवरों में जीत के लिए 379 रन बनाने हैं.

इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 521 रनों के स्कोर पर अपनी पारी समाप्त कर दी.

चौथे दिन के खेल का मुख्य आकर्षण जहाँ वसीम जाफ़र का दोहरा शतक रहा वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन शॉट जमाकर ख़ूब वाहवाही लूटी.

धोनी ने तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से 47 गेंदों में ही 50 रन बना लिए थे और आख़िर में उनके आउट होने न होने के निर्णय को लेकर विवाद की स्थित भी बन गई.

जाफ़र की पारी

तीसरे दिन का खेल जब ख़त्म हुआ तो वसीम जाफ़र का स्कोर था 113 रन और उनका साथ निभाने के लिए कप्तान राहुल द्रविड़ 21 रन बनाकर मैदान में थे.

शाम के चाय के समय तक द्रविड़ और जाफ़र मैदान पर थे. द्रविड़ 62 रनों के स्कोर पर मोहम्मद की गेंद पर लपक लिए गए. दोनों ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 203 रन जोड़े.

इसके बाद 28 साल के जाफ़र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 379 गेंदों में 200 रन पूरे किए. उनका स्कोर 212 रन था जब ब्रैडशॉ ने उन्हें बोल्ड किया.

युवराज 39 रन बनाकर आउट हुए तो उनकी जगह कैफ़ का साथ देने के लिए धोनी आए.

कैच का विवाद

धोनी ने वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की बेरहमी से धुनाई शुरु की.

धोनी के कैच का विवाद
कैच पर सर्वसम्मत फ़ैसला नहीं हुआ और आख़िर ख़ुद धोनी चले गए

उन्होंने सिर्फ़ 47 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए थे.

धोनी ने मोहम्मद की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाए और जब उन्होंने लगातार चौथा छक्का लगाया तो बाउंड्री के ऊपर गंगा ने उन्हें लपक लिया.

अंपायर तय नहीं कर पा रहे थे कि वो कैच था या फ़ील्डर का पैर बाउंड्री पर पड़ गया था. थर्ड अंपायर का सहारा लिया गया लेकिन कुछ तय नहीं हो सका.

अंपायरों ने सलाह मशविरा किया लेकिन वो किसी नतीजे तक नहीं पहुँचे. आख़िर धोनी ने फ़ील्डर के दावे को सही मान लिया.

बात आगे बढ़ती इससे पहले भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी.

धोनी ने 52 गेंदों में 69 रन बनाए और कैफ़ के 46 रनों के साथ मैदान से बाहर आए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>