|
एंटिगा में पहले टेस्ट मैच का स्कोर-कार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के अंतिम दिन का खेल एंटिगा में चल रहा है. चौथे दिन भारत ने छह विकेट पर 521 रनों के स्कोर पर अपनी पारी समाप्त कर दी थी. इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 392 रनों का लक्ष्य रखा है. मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. भारत की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 241 रन ही बना पाई थी जबकि वेस्टइंडीज़ की टीम अपनी पहली पारी में 371 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. भारतीय टीम में इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह नहीं खेल रहे हैं. भारत सिर्फ़ एक स्पिनर अनिल कुंबले के साथ मुक़ाबले में है. भारत 1971 के बाद से वेस्टइंडीज़ में कोई टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत पाया है. इस दौरे पर पाँच वनडे मैचों की सिरीज़ में वेस्टइंडीज़ 4-1 के बड़े अंतर से विजयी रहा था. भारतीय टीम: वेस्टइंडीज़ टीम: | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय क्रिकेट टीम की रैंकिंग गिरी30 मई, 2006 | खेल हार के लिए बल्लेबाज़ ज़िम्मेदार- द्रविड़27 मई, 2006 | खेल आख़िरी वनडे मैच में भी नाक नहीं बची28 मई, 2006 | खेल वेस्टइंडीज़ का वनडे सिरीज़ पर क़ब्ज़ा26 मई, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||