BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 जून, 2006 को 21:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जाफ़र का शतक, भारत की स्थिति बेहतर
वसीम जाफ़र
वसीम जाफ़र ने दूसरा टेस्ट शतक लगाया
सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में भारत की स्थिति बेहतर हुई है.

एंटिगा में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बना लिए हैं. लेकिन बढ़त सिर्फ़ 85 रन की ही है.

वसीम जाफ़र 113 रन पर नाबाद हैं और उनका साथ निभा रहे हैं कप्तान राहुल द्रविड़ जिन्होंने अभी तक 21 रन बनाए हैं. वीरेंदर सहवाग 41 और वीवीएस लक्ष्मण 31 रन बनाकर आउट हुए.

वसीम जाफ़र ने ज़रूरत के समय बेहतरीन पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जडा. ये उनका 11 वाँ टेस्ट मैच है.

इससे पहले वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहली पारी 371 रन बनाए. इस तरह पहली पारी के आधार पर उसे 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली हुई है. भारत की पहली पारी में सिर्फ़ 241 रन थे.

तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ उस समय वेस्टइंडीज़ की पहली पारी का स्कोर था छह विकेट पर 318 रन. सातवें विकेट के रूप में आउट हुए दिनेश रामदीन, जिन्होंने 26 रन बनाए और मुनाफ़ पटेल के तीसरे शिकार बने.

दबाव

इयन ब्रैडशॉ ने भी अच्छी पारी खेली और 33 रनों का योगदान दिया. डेव मोहम्मद 19 रन पर नाबाद रहे जबकि फ़िडेल एडवर्ड्स ने चार रन बनाए. कोलीमोर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

संक्षिप्त स्कोर
भारत पहली पारी: 241 रन
वेस्टइंडीज़ पहली पारी: 371 रन
भारत दूसरी पारी: 215/2

वेस्टइंडीज़ के सभी खिलाड़ी 371 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की ओर से अनिल कुंबले और मुनाफ़ पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि वीआरवी सिंह और वीरेंदर सहवाग को दो-दो विकेट मिले.

इस तरह वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी के आधार पर 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की. भारत ने जब अपनी दूसरी पारी शुरू की तो उस पर बड़ा दवाब था.

लेकिन वीरेंदर सहवाग और वसीम जाफ़र ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. ख़ासकर जाफ़र काफ़ी संभल कर खले. सहवाग ने आक्रमक रवैया अपनाया और चौके-छक्के जमाए.

लेकिन 58 गेंद पर 41 रन बनाकर वे आउट हो गए. पहले विकेट की साझेदारी में 72 रन बने. इसके बाद विकेट पर आए वीवीएस लक्ष्मण. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जाफ़र के साथ 75 रन जोड़े.

वीवीएस लक्ष्मण 31 रन बनाकर डेव मोहम्मद की गेंद पर आउट हुए. उसके बाद वसीम जाफ़र ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगाया. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 215 रन बना लिए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>