|
वीरेंदर सहवाग खेलेंगे दिल्ली वनडे में | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टीम के उप कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग मंगलवार को होने वाले वनडे मैच में खेलेंगे. वे पीठ की तकलीफ़ से जूझ रहे थे और शंका व्यक्त की जा रही थी कि वे शायद मंगलवार को दिल्ली में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले वनडे में नहीं खेलेंगे. मुंबई टेस्ट मैच में आख़िरी पारी में सहवाग की पीठ में तेज़ दर्द उठा था जिसके बाद उन्हें रनर का सहारा लेना पड़ा था. भारतीय वनडे टीम में सचिन तेंदुलकर पहले ही गैर हाज़िर हैं, सोमवार को लंदन में उनके कंधे के ऑपरेशन किया गया. तेज़ गेंदबाज़ मुनाफ़ पटेल के पैरों में चोट लगी है और सोमवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर नहीं आए लेकिन माना जा रहा है कि वे इंग्लैंड के पहले वनडे मैच में खेलेंगे. कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा, "वीरेंदर सहवाग ने दो दिन तक एक्सरसाइज़ की है और आज प्रैक्टिस में भी पूरी तरह मौजूद थे." उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा, "एक बल्लेबाज़ के तौर पर सचिन का जाना हमारे लिए कठिन स्थिति है लेकिन गेंदबाज़ के रूप में भी उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था." भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सिरीज़ एक-एक से बराबर रही है और वनडे सिरीज़ में दोनों टीमें सात मैच खेलेंगी. एकदिवसीय मैचों में चार हज़ार से अधिक रन बना चुके वीरेंदर सहवाग इन दिनों ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड की टीम के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा है. द्रविड़ का कहना है कि इंग्लैंड की टीम वनडे मैचों में भारत को कड़ी टक्कर देगी हालाँकि इंग्लैंड की टीम के कई बेहतरीन खिलाड़ी टीम में नहीं हैं. भारतीय कप्तान ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाड़ी अच्छे हैं और टेस्ट मैच में उन्होंने अच्छा खेल दिखाया है. उनके पास फ्लिंटॉफ़ और पीटरसन जैसे खिलाड़ी हैं और उनकी फील्डिंग भी अच्छी है." वनडे सिरीज़ का कार्यक्रम 28 मार्च-- दिल्ली |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत बुरी तरह हारा, सिरीज़ बराबर22 मार्च, 2006 | खेल लक्ष्य 313 का, भारत ने एक विकेट खोया21 मार्च, 2006 | खेल स्ट्रॉस का शतक, इंग्लैंड मज़बूत स्थिति में18 मार्च, 2006 | खेल मोहाली में मिली नौ विकेट से जीत13 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||