|
हरभजन ने श्रीलंका की कमर तोड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अहमदाबाद में तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका को संकट में डाल दिया है. भारत की पहली पारी के 398 रन के जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 131 रन पर पाँच विकेट गँवा दिए हैं. हरभजन सिंह ने 11 ओवर में 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं. हरभजन ने एक समय में केवल आठ रन के भीतर तीन विकेट झटके जिसके कारण श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 74 रन से चार विकेट पर 82 रन हो गया और वो दबाव में आ गई. थोड़ी देर बाद हरभजन ने अपना चौथा विकेट लेकर श्रीलंका को पाँचवाँ झटका दिया. खेल के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 398 रन पर ख़त्म हुई. वीवीएस लक्ष्मण ने ज़िम्मेदार 104 रन की पारी खेली. इरफ़ान पठान ने 82 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इरफ़ान पठान ने जवाब में खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को पहला झटका दिया. श्रीलंका की पारी
इरफ़ान पठान ने श्रीलंका के पहले विकेट के तौर पर थारंगा को विकेट के पीछे एम एस धोनी के हाथों लपकवाया जिन्होंने केवल दो रन बनाए. श्रीलंका का पहला विकेट गिरा 14 रन पर. इसके बाद कप्तान मरवन अटपट्टू और कुमार संगकारा ने संभलकर खेलना शुरू किया और दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े. लेकिन फिर हरभजन सिंह की ऑफ़ स्पिन गेंदों ने कमाल दिखाया. हरभजन ने लगातार दो गेंदों पर अटपट्टू और जयवर्धने को आउट किया और थोड़ी ही देर बाद समरवीरा को भी रवाना किया. अटपट्टू ने 40, जयवर्धने ने शून्य और समरवीरा ने एक रन बनाए. हरभजन की गेंद पर अटपट्टू को सहवाग ने लपका जबकि जयवर्धने और समरवीरा ने मोहम्मद कैफ़ को कैच थमाया. इसके बाद 115 रन के स्कोर पर हरभजन ने संगकारा को बोल्ड कर दिया. उन्होंने 41 रन बनाए. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दिलशान 27 और मुबारक 11 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की पारी
दूसरे दिन भारत की पहली पारी 398 रन पर समाप्त हुई. दूसरे दिन का खेल मैदान पर अधिक ओस के कारण देर से शुरु हुआ. भारत ने छह विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया. लक्ष्मण और पठान ने 125 रनों की साझेदारी की. पहला विकेट गिरा लक्ष्मण का जो शतक पूरा करने के थोड़ी देर बाद 104 रन बनाकर महरूफ़ की गेंद पर बोल्ड हो गए. लक्ष्मण ने 237 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 104 रन बनाए. उन्हें महरुफ ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद पठान भी शानदार 82 रन बनाकर महरूफ़ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. पठान के बाद अगरकर और अनिल कुंबले ने खेलना शुरू किया लेकिन अगरकर 26 रनों का स्कोर देकर मलिंगा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद हरभजन सिंह मैदान में आए पर खेल ज़्यादा देर नहीं चला और जयवर्धने ने उन्हें 21 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया. हरभजन सिंह केवल आठ रन ही बना पाए. टीमें भारत वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, अजित अगरकर, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह. श्रीलंका डब्ल्यू तरंगा, मर्वन अटापट्टू, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्द्धने, तिलन समरवीरा, टीएम दिलशान, जे मुबारक, फ़रवीज़ महरूफ़, सीएम बंडारा, मुथैया मुरलीधरन, एसएल मलिंगा | इससे जुड़ी ख़बरें हरभजन ने श्रीलंका की कमर तोड़ी19 दिसंबर, 2005 | खेल द्रविड़ अस्पताल में, कप्तानी सहवाग को17 दिसंबर, 2005 | खेल द्रविड़ के तीसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह17 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली के समर्थन में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2005 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||