|
द्रविड़ के तीसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ के श्रीलंका के ख़िलाफ़ अहमदाबाद के तीसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह के बादल मँडरा रहे हैं. डायरिया की शिकायत के बाद राहुल द्रविड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. द्रविड़ को उल्टी भी हो रही है. भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आख़िरी टेस्ट रविवार से अहमदाबाद में शुरू हो रहा है. भारत दिल्ली टेस्ट जीतकर तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 1-0 से आगे है. दिल्ली टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ को वायरल बुख़ार था. लेकिन थोड़ी राहत मिलने के बाद वे मैच में खेले. ख़बर है कि द्रविड़ अभी भी वायरल संक्रमण से नहीं उबरे हैं. शुक्रवार को भी राहुल द्रविड़ मैदान में अभ्यास के लिए नहीं आए थे. दूसरी ओर दिल्ली टेस्ट में बीमारी के कारण नहीं खेल पाए उप कप्तान वीरेंदर सहवाग ठीक हैं. अगर राहुल द्रविड़ नहीं खेलें तो उनकी जगह टीम की कप्तान वीरेंदर सहवाग करेंगे. दूसरी ओर दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट लेकर जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनिल कुंबले के लिए अहमदाबाद टेस्ट काफ़ी महत्वपूर्ण है. अनिल कुंबले के करियर का यह 100वाँ टेस्ट होगा. अनिल कुंबले अहमदाबाद टेस्ट खेलें तो वे 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले पाँचवें भारतीय खिलाड़ी हो जाएँगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावसकर और दिलीप वेंगसरकर के नाम ही 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गांगुली मामले पर पवार की सफ़ाई15 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली के समर्थन में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2005 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल भारत ने टेस्ट जीता, कुंबले के 10 विकेट 14 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||