|
द्रविड़ अस्पताल में, कप्तानी सहवाग को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरेन्द्र सहवाग को श्रीलंका के ख़िलाफ़ अहमदाबाद टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. द्रविड़ के अस्वस्थ होने के कारण सहवाग को ये ज़िम्मेवारी मिली है. सहवाग ख़ुद अस्वस्थ रहने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर एम बालादित्य के अनुसार अब सहवाग पूरी तरह स्वस्थ हैं. मौजूदा सिरीज़ का तीसरा और अंतिम टेस्ट रविवार को शुरू हो रहा है. भारत दिल्ली टेस्ट जीतकर सिरीज़ में 1-0 से आगे है. बारिश से बाधित चेन्नई टेस्ट अनिर्णित समाप्त हुआ था. डायरिया की शिकायत के बाद शुक्रवार रात राहुल द्रविड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. द्रविड़ को उल्टी भी हो रही थी. एम बालादित्य ने शनिवार को बताया कि द्रविड़ की स्थिति में चौबीस घंटे में ज़्यादा सुधार नहीं हो सका. उन्होंने कहा, "द्रविड़ की स्थिति ज़्यादा बेहतर नहीं हुई. वह अब भी कमज़ोर हैं और उन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य लाभ करने में 48 घंटे लगेंगे." द्रविड़े लगातार 94 टेस्ट खेलने के बाद किसी मैच में अनुपस्थित हो रहे हैं. द्रविड़ की जगह मध्यम क्रम के बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ़ या टीम में शामिल नए खिलाड़ी वसीम जाफ़र को मैदान में उतारा जाएगा. कुंबले के लिए महत्वपूर्ण टेस्ट श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी भी अस्वस्थ बताए जाते हैं. गेंदबाज़ चमिंडा वास और दिलहारा फ़र्नांडो को बुख़ार है.
कप्तान मरवन अटापट्टु भी फ़्लू के असर से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. दूसरी ओर दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट लेकर जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनिल कुंबले के लिए अहमदाबाद टेस्ट काफ़ी महत्वपूर्ण है. अनिल कुंबले के करियर का यह 100वाँ टेस्ट होगा. इसी के साथ कुंबले 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले पाँचवें भारतीय खिलाड़ी हो जाएँगे. इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के बीच सौ से ज़्यादा टेस्ट कपिल देव(131), सुनील गावसकर(125), सचिन तेंदुलकर(125) और दिलीप वेंगसरकर(116) ही खेले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ के तीसरे टेस्ट में खेलने पर संदेह17 दिसंबर, 2005 | खेल गांगुली मामले पर पवार की सफ़ाई15 दिसंबर, 2005 | खेल सौरभ गांगुली के समर्थन में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2005 | खेल दादा को फिर झटका, टेस्ट टीम से छुट्टी14 दिसंबर, 2005 | खेल अगली दो सिरीज़ में द्रविड़ ही कप्तान होंगे14 दिसंबर, 2005 | खेल भारत ने टेस्ट जीता, कुंबले के 10 विकेट 14 दिसंबर, 2005 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||