BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 दिसंबर, 2005 को 04:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले दिन भारत के 247 रन, छह आउट
वीवीएस लक्ष्मण
पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक लक्ष्मण ने 77 रन बना लिए थे और विकेट पर टिके हुए थे
अहमदाबाद में तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में श्रीलंका के विरुद्ध टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक 78 ओवरों की समाप्ति पर भारतीय खिलाड़ियों ने छह विकेट खोकर 247 रन बनाए हैं.

हालाँकि जहाँ पहले दिन के खेल में महारथियों ने निराश किया वहीं वीवीएस लक्ष्मण ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेल को संभाला और अभी तक विकेट पर बने हुए हैं.

लक्ष्मण 71 रन बनाकर और इरफ़ान पठान 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर 19 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर तरंगा के हाथों कैच आउट हुए और सहवाग 20 रन बनाकर मलिंगा की ही गेंद पर बोल्ड आउट हुए.

भारत का तीसरा विकेट तेंदुलकर के रूप में गिरा जब भारतीय टीम का स्कोर था 88 रन. उन्होंने केवल 23 रन बनाए और उन्हें मुरलीधरन की गेंद पर मुबारक ने कैच आउट किया.

फिर भारत के 88 रन के स्कोर पर ही युवराज सिंह शून्य पर आउट हो गए. उन्हें भी मुरलीधरन की गेंद पर समरवीरा ने कैट आउट किया.

क़ैफ़ भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और भारत के 97 रन के स्कोर पर उनका विकेट गिरा. उन्हें चार रन पर बंडारा की गेंद पर अटापट्टू ने कैच किया.

धोनी का प्रदर्शन अच्छा रहा और उन्होंने 62 गेदों पर 49 रन बनाए लेकिन मुरलीधरन की गेंद पर बग़ैर अर्धशतक पूरा किए हुए ही एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

द्रविड़ नहीं खेले

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने तेज़ 49 रन बनाए और मुरलीधरन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए

ये इस सिरीज़ का अंतिम टेस्ट है. इस मैच में भारतीय टीम की कमान वीरेंद्र सहवाग को सौंपी गई है क्योंकि भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ बीमारी के बाद कमज़ोरी के कारण नहीं खेल रहे.

सहवाग ख़ुद अस्वस्थ रहने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर एम बालादित्य के अनुसार अब सहवाग पूरी तरह स्वस्थ हैं.

भारत दिल्ली टेस्ट जीतकर सिरीज़ में 1-0 से आगे है. बारिश से बाधित चेन्नई टेस्ट अनिर्णित समाप्त हुआ था.

एम बालादित्य ने शनिवार को बताया कि द्रविड़ की स्थिति में चौबीस घंटे में ज़्यादा सुधार नहीं हो सका.

उन्होंने कहा, "द्रविड़ की स्थिति ज़्यादा बेहतर नहीं हुई. वह अब भी कमज़ोर हैं और उन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य लाभ करने में 48 घंटे लगेंगे."

द्रविड़ लगातार 94 टेस्ट खेलने के बाद किसी मैच में अनुपस्थित हो रहे हैं.

कुंबले के लिए महत्वपूर्ण टेस्ट

 द्रविड़ बीमारी के बाद कमज़ोरी के कारण नहीं खेल पा रहे
एम बालादित्य

दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट लेकर जीत में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनिल कुंबले के लिए अहमदाबाद टेस्ट काफ़ी महत्वपूर्ण है.

अनिल कुंबले के क्रिकेट जीवन का यह सौवाँ टेस्ट है और वे 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट खेलने वाले पाँचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों के बीच सौ से ज़्यादा टेस्ट कपिल देव(131), सुनील गावसकर(125), सचिन तेंदुलकर(125) और दिलीप वेंगसरकर(116) ने ही खेले हैं.

टीमें

भारत

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, अजित अगरकर, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह.

श्रीलंका

डब्ल्यू तरंगा, मर्वन अटापट्टू, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्द्धने, तिलन समरवीरा, टीएम दिलशान, जे मुबारक, फ़रवीज़ महरूफ़, सीएम बंडारा, मुथैया मुरलीधरन, एसएल मलिंगा

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>