|
अंजू जॉर्ज ने लगाई स्वर्णिम छलांग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया के इन्च्योन शहर में चल रही एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियशिप में भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया है. पिछले साल ओलंपिक और इस साल विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कोई कमाल नहीं दिखा पाई अंजू ने एशियाई चैम्पियशिप में स्वर्ण पदक तो हासिल कर लिया. लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा. अंजू ने 6.65 मीटर की छलांग लगाई, जो उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफ़ी कम था. अंजू का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6.83 मीटर की छलांग है. लेकिन एशियन चैम्पियनशिप में वे इसके आसपास भी नहीं आ पाईं. इन्च्योन में दुनिया में नौवें नंबर की खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज को कड़ी चुनौती दी फिलीपिंस मारेस्टेला टोरेस ने. टोरेस ने 6.63 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक हासिल किया जबकि जापाना की कुमिको इकेडा ने 6.52 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक हासिल किया. प्रदर्शन इस साल अंजू ने अभी तक कोई भी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है. इस साल मई में दोहा सुपर ग्रां प्री में वे चौथे नंबर पर आई थी. लेकिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वे पहले स्थान पर रही थी. इन्च्योन में चल रही एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिए एक और उपलब्धि हासिल की महिला एथलीटों में. भारतीय महिलाओं ने 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ का स्वर्ण पदक हासिल किया. मनजीत कौर की अगुआई में भारतीय एथलीटों ने तीन मिनट 30.93 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया. भारत के ही नवप्रीत सिंह ने पुरुषों के गोला फेंक मुक़ाबले में रजत पदक हासिल किया. नवप्रीत ने पाँचवें प्रयास में 19.40 मीटर गोला फेंका, जो उनका इस सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इस मुक़ाबले में क़तर के ख़ालिद अल सुवैदी को स्वर्ण और चीन के की ज़ांग ने रजत पदक जीता. इसी मुक़ाबले में भारत के शक्ति सिंह सातवें स्थान पर पिछड़ गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||