|
अंजू नहीं बचा पाईं कांस्य पदक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की अंजू बॉबी जॉर्ज हेलसिंकी में चल रहे विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपने कांस्य पदक का बचाव करने में विफल रही हैं. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ अंजू बॉबी जॉर्ज ने प्रतियोगिता में पाँचवा स्थान हासिल किया है. हालांकि अंजू ने बुधवार को चैंपियनशिप में इस साल का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया लेकिन ये प्रदर्शन पदक जीतने के लिए काफ़ी नहीं था. उन्होंने मंगलवार के 6.54 मीटर के अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए फ़ाइनल के पहले प्रयास में 6.66 मीटर की छलांग लगाई. लेकिन इसके बाद के प्रयासों में वे 6.59, 6.57, 6.51 और 6.56 2003 में पैरिस में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंजू ने कांस्य पदक जीता था. लंबी कूद का स्वर्ण पदक जीता अमरीका की टियाना मैडिसन ने. उन्होंने 6.89 मीटर की छलांग लगाई. जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रुस की तातियाना कोतोवा ने 6.79 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता. पिछली बार स्वर्ण पदक जीतने वाली फ़्रांस की यूनिस बारबर इस बार तीसरे स्थान पर रही. उन्होंने 6.76 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||