|
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2003 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को सर्वोच्च राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. इस वर्ष ओलंपिक खेलों में भारत के लिए एकमात्र पदक जीतने वाले निशानेबाज़ राज्यवर्धन सिंह राठौर को अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा. अर्जुन पुरस्कार के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना गया है जिनमें क्रिकेटर हरभजन सिंह भी शामिल हैं.
बुधवार को दिल्ली में इन पुरस्कारों की चयन समिति के अध्यक्ष मेजर एचपीएस अहलूवालिया ने पुरस्कारों की घोषणा की. अंजू जॉर्ज के पति और उनके कोच बॉबी जॉर्ज को खेल प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए चुना गया है. उनके अलावा मुक्केबाज़ी में अनूप कुमार, हॉकी में राजिंदर सिंह और कुश्ती में सुखचैन सिंह चीमा को भी द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाएँगे. राजीव गांधी खेल पुरस्कार के लिए पाँच लाख और अर्जुन पुरस्कार तथा द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए तीन-तीन लाख रूपए दिए जाते हैं. वर्ष 2003 के लिए अर्जुन पुरस्कार पाने वाले अन्य खिलाड़ियों के नाम हैं - सोमा विश्वास(एथलेटिक्स), माधुरी सक्सेना(एथलेटिक्स), पंकज आडवाणी(बिलियर्ड्स), देवेश चौहान(हॉकी), सूरजलता देवी(हॉकी), अकरम शाह(जूडो), संजीव कुमार(कबड्डी), शौकिंदर सिंह तोमर(कुश्ती), कैप्टन राजेश पट्टू(घुड़सवारी), मिताली राज(क्रिकेट), कोनेरू हम्पी(शतरंज), एम सी मेरीकॉम(मुक्केबाज़ी) और एन एम श्रीनिवास राव(पैरालिंपिक्स). |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||