|
अंजू बॉबी लंबी कूद के फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एथेंस ओलंपिक में भारतीय एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज के लंबी कूद प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने से भारत की एक और पदक जीतने की उम्मीद बँधी है. फ़ाइनल में पहुँचने के लिए 6.65 मीटर की छलाँग लगानी ज़रूरी थी. अंजू बॉबी जॉर्ज ने पहली बारी में ही 6.69 मीटर की छलाँग लगाई और फ़ाइनल में पहुँच गईं. वे अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहीं जबकि उस ग्रुप में अमरीका की मेरियन जोन्स जैसी एथलीट भी थीं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि अंजू बॉबी अपनी फ़ार्म कायम रख पाती हैं तो कम से कम काँस्य पदक की तो उम्मीद की ही जा सकती है. फ़ाइनल शुक्रवार को होगा. पेरिस में हुई विश्व चैंपियनशिप में अंजू ने भारत के लिए काँस्य पदक जीता था. अंजू एथेंस ओलंपिक में भारतीय एथलेटिक दल का नेतृत्व भी कर रही हैं. केरल में जन्मी 27 वर्षीय अंजू बॉबी जॉर्ज पीटी ऊषा के बाद ओलंपिक फ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई करने वाली दूसरी भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||