|
12 खिलाड़ियों की टीम का सुझाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुनील गावस्कर के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एक समिति ने एक दिवसीय क्रिकेट में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने के लिए सिफ़ारिशें की हैं. ये सिफ़ारिशें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवरों के मैचों को और आकर्षक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा हैं. सुनील गावस्कर के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण सिफ़ारिश खिलाड़ियों की संख्या को 11 से बढ़ाकर 12 करने के बारे में हैं. गावस्कर ने बताया,"मैदान में 11 ही खिलाड़ी रहेंगे, लेकिन कप्तान चाहे तो एक खिलाड़ी के बदले किसी और को मैदान में उतार सकता है". उन्होंने कहा कि नियमों के तहत बल्लेबाज़, गेंदबाज़, क्षेत्ररक्षक या विकेट कीपर, किसी को भी बदला जा सकता है. गावस्कर ने कहा,"ये इस तरह होगा जैसे अगर कोई बल्लेबाज़ धीमा खेल रहा है, तो उसे बदला जा सकेगा. लेकिन नया बल्लेबाज़ नई पारी खेलेगा और पिछला बल्लेबाज़ रिटायर्ड हो जाएगा और उसके बनाए रन गिने जाएँगे". उन्होंने कहा,"12 खिलाड़ियों की टीम रणनीति के हिसाब से भी और किसी के घायल होने की हालत में भी प्रभावशाली होगी". विचार गावस्कर की अगुआई वाली समिति की सुझाई सिफ़ारिशों पर अब जून के अंत में लंदन में एक बैठक में विचार किया जाएगा. गावस्कर ने बताया कि नए नियमों को इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होनेवाली आईसीसी सुपर सीरिज़ में प्रयोग के तौर पर अपनाया जाएगा. समिति ने फ़ील्डिंग में पहले 15 ओवरों के लिए लागू पाबंदी को बढ़ाकर 20 ओवर करने का भी सुझाव दिया है. साथ ही अंपायरिंग के नियमों में भी बदलाव की सिफ़ारिश की गई है. नए नियमों के तहत अंपायर बैट-पैड कैच और एलबीडब्ल्यू के बारे में संदेह होने पर टीवी देख रहे तीसरे अंपायर की सहायता ले सकता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||