BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 मई, 2005 को 22:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीम के कोच के लिए इंटरव्यू
रणबीर सिंह महिंद्रा
रणबीर सिंह महिंद्रा ने कहा है कि चयन समिति खुले मन से उम्मीदवारों की बात सुनेगी
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के पद के लिए चारों उम्मीदवारों का इंटरव्यू आज दिल्ली में हो रहा है.

उम्मीदवार हैं - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल और टॉम मूडी, वेस्टइंडीज़ के पूर्व ओपनर डेसमंड हेंस और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हीरो मोहिंदर अमरनाथ.

चारों दावेदार बारी-बारी से छह सदस्यों की चयन समिति के सामने उपस्थित हो रहे हैं.

चयन समिति के सदस्य हैं - पूर्व भारतीय कप्तान एस वेंकटराघवन, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री तथा भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया, वर्तमान प्रमुख रणबीर सिंह महिंद्रा और बोर्ड सचिव एस के नायर.

 हमें उम्मीद है कि हम अपने उद्देश्य में सफल रहेंगे, अन्यथा 15 जून तक तो कोई निर्णय ज़रूर ले लिया जाएगा
रणबीर सिंह महिंद्रा

साक्षात्कार दिल्ली के ताज पैलेस होटल में हो रहे हैं और संभावना है कि चारों इंटरव्यू गुरूवार को ही पूरे हो जाएँगे.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह महिंद्रा ने उम्मीद जताई है कि समिति साक्षात्कार के बाद किसी निर्णय पर पहुँच सकेगी.

उन्होंने कहा,"हमें उम्मीद है कि हम अपने उद्देश्य में सफल रहेंगे, अन्यथा 15 जून तक तो कोई निर्णय ज़रूर ले लिया जाएगा".

महिंद्रा ने बताया कि चयन करते समय उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उनके प्रशिक्षण के अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा.

कोच के देसी-विदेशी होने के संबंध में उन्होंने कहा,"समिति खुले मन से बैठेगी, देसी-विदेशी तो सिर्फ़ लोगों के दिमाग़ की उपज है, समिति तो उसे ही चुनेगी जो योग्य होगा".

उल्लेखनीय है कि चार साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद का दायित्व निभाने वाले न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन राइट के जाने के बाद से नए भारतीय कोच का पद ख़ाली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>