|
टीम के कोच के लिए इंटरव्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के पद के लिए चारों उम्मीदवारों का इंटरव्यू आज दिल्ली में हो रहा है. उम्मीदवार हैं - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ग्रेग चैपल और टॉम मूडी, वेस्टइंडीज़ के पूर्व ओपनर डेसमंड हेंस और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हीरो मोहिंदर अमरनाथ. चारों दावेदार बारी-बारी से छह सदस्यों की चयन समिति के सामने उपस्थित हो रहे हैं. चयन समिति के सदस्य हैं - पूर्व भारतीय कप्तान एस वेंकटराघवन, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री तथा भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व प्रमुख जगमोहन डालमिया, वर्तमान प्रमुख रणबीर सिंह महिंद्रा और बोर्ड सचिव एस के नायर. साक्षात्कार दिल्ली के ताज पैलेस होटल में हो रहे हैं और संभावना है कि चारों इंटरव्यू गुरूवार को ही पूरे हो जाएँगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रणबीर सिंह महिंद्रा ने उम्मीद जताई है कि समिति साक्षात्कार के बाद किसी निर्णय पर पहुँच सकेगी. उन्होंने कहा,"हमें उम्मीद है कि हम अपने उद्देश्य में सफल रहेंगे, अन्यथा 15 जून तक तो कोई निर्णय ज़रूर ले लिया जाएगा". महिंद्रा ने बताया कि चयन करते समय उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उनके प्रशिक्षण के अनुभव को ध्यान में रखा जाएगा. कोच के देसी-विदेशी होने के संबंध में उन्होंने कहा,"समिति खुले मन से बैठेगी, देसी-विदेशी तो सिर्फ़ लोगों के दिमाग़ की उपज है, समिति तो उसे ही चुनेगी जो योग्य होगा". उल्लेखनीय है कि चार साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद का दायित्व निभाने वाले न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर जॉन राइट के जाने के बाद से नए भारतीय कोच का पद ख़ाली है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||