|
अहमदाबाद मैच के लिए भारी सुरक्षा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में होनेवाले चौथे एक दिवसीय मैच के लिए ज़बरदस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों के अनुसार मोटेरा स्टेडियम में होनेवाले मैच के लिए 15,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों और जवानों को तैनात किया गया है. एक पुलिस अधिकारी पी के झा ने कहा,"हम अपने मेहमानों को ये बताना चाहते हैं कि वे यहाँ भी भारत के अन्य स्थानों की तरह सुरक्षित हैं". उन्होंने ये भी कहा कि दर्शकों को स्टेडियम के भीतर किसी तरह के खाने-पीने के सामान या पोस्टर लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही कमांडो दस्तों के अतिरिक्त खोजी कुत्तों को भी तैनात किया गया है. भारत और पाकिस्तान की टीमों के मैच से पहले अहमदाबाद के स्टेडियम में अभ्यास के दौरान भी ज़बरदस्त सुरक्षा थी. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के भारत दौरे से पहले सुरक्षा के मुद्दे को लेकर अहमदाबादा में मैच होने पर असमंजस के बादल छाए थे. टॉस इस बीच एक बार फिर पिछले मैचों के नतीजों को देखते हुए अहमदाबाद मैच में टॉस को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पहले तीनों मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करनेवाली टीम ने जीत हासिल की. पाकिस्तान के कप्तान इंज़मामुल हक़ कहते हैं,"पहले खेलनेवाली टीम अगर बड़ा स्कोर कर दे और इसके बाद अगर दूसरी टीम इसका पीछा करती है तो जल्दी रन बनाने के चक्कर में वो जल्दी विकेट गँवाती है". वहीं भारत के कप्तान सौरभ गांगुली ने टॉस को अधिक महत्व नहीं दिया. गांगुली ने कहा,"टॉस एक महत्वपूर्ण मुद्दा है मगर ऐसा भी नहीं कि केवल इससे ही मैच का एकतरफ़ा हो सकता है". गांगुली ने अपनी ख़राब फ़ॉर्म के बारे में कहा,"मैंने कुछ अच्छा समय बिताया है और उम्मीद करता हूँ कि फिर से फ़ॉर्म में वापस आ जाऊँगा". गांगुली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों की पाँच पारियों में केवल 48 रन और तीन एक दिवसीय मैचों में केवल 13 रन बनाए हैं. छह टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत ने अब तक खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत पाई है जबकि एक मैच पाकिस्तान ने जीता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||