BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 अप्रैल, 2005 को 10:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान टीम में तीन परिवर्तन करेगा
इंज़माम
इंज़माम ने टीम में परिवर्तन के संकेत दिए हैं
पाकिस्तान जमशेदपुर में खेले जानेवाले तीसरे एकदिवसीय मैच में अपनी टीम में तीन परिवर्तन करने जा रहा है.

पाकिस्तान पहले दोनों एक दिवसीय मैच हार गया है और तीसरे मैच में उसकी तेज़ गेदबाज़ मोहम्मद सामी, ऑफ़ स्पिनर अरशद ख़ान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ को बदलने की योजना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम ने बताया कि इन तीनों खिलाड़ियों की जगह दानिश कनेरिया, राव इफ़्तिख़ार अंजुम और यूनस ख़ान को मौक़ा दिया जाएगा.

इंज़माम का कहना था कि सामी को आराम दिया गया है और यूनस ख़ान बुखार के बाद टीम में वापस आ रहे हैं.

अरशद ख़ान ने दो मैचों में छह विकेट लिए हैं. लेकिन इंज़माम का कहना था कि यह रणनीति कारगर साबित नहीं हो रही है.

इंज़माम का कहना था,'' हम चाहते हैं कि कोई पारी के बीच में गेदबाज़ी कर सके, साथ ही वह विकेट भी ले सके. दानिश में यह क्षमता है."

कनेरिया ने अब तक 10 एक दिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए हैं.

इंज़माम का कहना था कि शाहिद आफ़रीदी पारी की शुरूआत जारी रखेंगे.

इधर, पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम गुरुवार को आईसीसी मैच रैफ़री क्रिस बोर्ड के आगे पेश हुए जिसमें दूसरे एक दिवसीय मैच में आउट होने पर उनकी प्रतिक्रिया पर विचार किया गया.

विशाखापत्तनम के एकदिवसीय मैच में इंज़माम जब रन आउट हुए थे तो वो अब्दुल रज़्जाक पर बरस पड़े थे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने पर अपना बैट पटक दिया था.

मैच रैफ़री क्रिस बोर्ड ने इंज़माम को दोषी पाया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>