|
अगरकर को मिली बालाजी की जगह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के तेज़ गेंदबाज़ लक्ष्मीपति बालाजी चोट के कारण पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अगले दो एकदिवसीय मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएँगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बालाजी की जगह अजीत अगरकर को टीम में शामिल करने की घोषणा की है. अगरकर ने 134 मैचों मे 203 विकेट लिए हैं. अंतिम बार उन्होंने दिसंबर में ढाका में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच में भाग लिया था. बोर्ड के सचिव एसके नायर ने कहा, "बालाजी को पसली में चोट है. वह अगले सात दिन तक नहीं खेल सकते." नायर ने कहा कि जमशेदपुर में नौ अप्रैल को और अहमदाबाद में 12 अप्रैल को होने वाले मैचों के लिए अगरकर को टीम में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय एकदिवसीय टीम के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर 15 कर दी गई है, यानी बालाजी भी स्वास्थ्यलाभ करने के दौरान टीम में बने रहेंगे. उल्लेखनीय है कि भारतीय आक्रमण की शुरूआत करने वाले बालाजी ने विशाखापत्तनम के दूसरे मैच में मात्र छह ओवर ही फेंके थे. उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई थी. भारत कोच्चि और विशाखापत्तनम के मैच जीतकर छह एकदिवसीय मैचों की सिरीज़ में 2-0 की बढ़त ले चुका है. भारतीय टीम- वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली (कप्तान), राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, दिनेश मोंगिया, अजीत अगरकर, मुरली कार्तिक, मोहम्मद कैफ़, महेंद्र धोनी (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, लक्ष्मीपति बालाजी, ज़हीर ख़ान, आशीष नेहरा और इरफ़ान पठान. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||