|
पाकिस्तान की पहली पारी में 570 रन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने बंगलौर टेस्ट की पहली पारी में 570 रन बनाए हैं. यूनुस ख़ान ने 267 रनों की शानदार पारी खेली है. दूसरे दिन का खेल पूरा होते समय भारतीय पारी में बिना नुकसान के 55 रन बने थे. वीरेन्द्र सहवाग 39 और गौतम गंभीर 13 रन बनाकर खेल रहे थे. भारतीय गेंदबाज़ों में छह विकेट लेकर हरभजन सिंह सबसे सफल साबित हुए. यूनुस भारत में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हैं. ग्यारह घंटे की बल्लेबाज़ी में उन्होंने 32 चौके और एक छक्के की सहायता से 267 रन बनाए. अंतत: उन्हें हरभजन सिंह ने इरफ़ान पठान के हाथों पकड़वाया. दूसरे दिन इंज़माम को 184 रन के निज़ी स्कोर पर बालाजी ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया. इंज़माम के आउट होने के बाद उतरे युसुफ योहान्ना ने सधी हुई बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर यूनुस का साथ दिया. योहान्ना 37 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर आउट हुए. उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए असिम कमाल मात्र चार रन बना सके. उन्हें भी हरभजन ने ही आउट किया. उसके बाद आए अब्दुल रज़्ज़ाक और कामरान अकमल भी हरभजन का शिकार बने. मोहम्मद समी रन आउट हुए, जबकि दानिश कनेरिया को हरभजन सिंह ने लक्ष्मण के हाथों कैच आउट कराया. पहले दिन का खेल बंगलौर टेस्ट का पहला दिन पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ के नाम रहा. उन्होंने अपने सौवें टेस्ट में शानदार शतक लगाया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट पर 323 रन बना लिए थे. पाकिस्तानी कप्तान इंज़माम उल हक़ के लिए अपने सौवें टेस्ट का पहला दिन शायद इससे बेहतर नहीं हो सकता था. सीरीज़ में पहली बार क़िस्मत ने उनका साथ दिया और टॉस उनके पक्ष में गया. और फिर बल्ले से भी ये साबित करने में कामयाब रहे कि आख़िर क्यों उनकी गिनती दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ों में होती है. पाकिस्तान के कप्तान और उपकप्तान, दोनों ने मिल कर भारतीय फ़ील्डरों को ख़ूब नचाया. इंज़माम 184 और यूनुस ख़ान 127 रन बनाकर पहले दिन क्रीज़ पर डटे रहे. टॉस जीतने के बाद भी पाकिस्तान की शुरुआत ख़राब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ 7 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. शाहिद आफ़रीदी तो अपनी पहली ही गेंद पर बालाजी का शिकार हो गए, दूसरे सलामी बल्लेबाज़ यासिर हमीद को निपटाया इरफ़ान पठान ने. लेकिन उसके बाद क्रीज़ सँभाला इंज़माम और यूनुस ख़ान ने और दोनों ने शतक लगाते हुए तीसरे विकेट के लिए 316 रन की साझेदारी की. भारत के चारों प्रमुख गेंदबाज़ – पठान, बालाजी, कुंबले और हरभजन, सभी थक गए लेकिन विकेट इतनी आसान थी कि दोनों बल्लेबाज़ों को कोई मुश्किल पेश नहीं आई. मैच के पहले दिन इंज़माम ऐसी फ़ॉर्म में थे कि उन्हें रोकना बिल्कुल नामुमकिन लग रहा था. यहाँ सैकड़ा लगा कर वो क्रिकेट इतिहास के ऐसे पाँचवें बल्लेबाज़ बन गए जिसने अपने सौवें टेस्ट में शतक लगाया हो. इंज़माम से पहले उनके हमवतन जावेद मियाँदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट और इंग्लैंड के कॉलिन काउड्री ये कारनामा कर चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||