BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 21 जनवरी, 2004 को 08:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
25 ओवर में भारत के तीन विकेट गिरे
सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग
सचिन को टखने में चोट लगी है और सहवाग कंधे के दर्द से परेशान हैं

भारत के स्टार ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग वीबी सीरिज़ के सातवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच से बाहर हैं लेकिन अजीत आगरकर खेल रहे हैं.

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

पारी की शुरूआत करने के लिए कप्ता सौरभ गांगुली के साथ वीवीएस लक्ष्मण मैदान में आए लेकिन गांगुली एक रन बनाकर ही पवेलियन चलते बने.

गांगुली सिर्फ़ छह मिनटे ही क्रीज़ पर टिक पाए.

उन्हें आठ गेंदों के बाद ही ब्रेट ली की गेंद पर गिलक्रिस्ट ने लपक लिया.

25 ओवर का खेल समाप्त होने पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे.

गांगुली के अलावा पार्थिव पटेल और राहुल द्रविड़ भी आउट हो चुके थे और तीनों ही विकेट गिलक्रिस्ट ने लिए.

पटेल ने 28 और द्रविड़ ने 12 रन बनाए.

अस्वस्थ

सचिन और सहवाग दोनों ही अस्वस्थ हैं और उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए अभी खेलने से रोका गया है.

मगर भारत के गेंदबाज़ी खेमे के लिए अच्छी ख़बर ये है कि तेज गेंदबाज़ अजित अगरकर को फ़िट घोषित कर दिया गया है और वे खेल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से मैथ्यू हैडन नहीं खेल रहे हैं और उन्हें एक दिन का आराम दिया जा रहा है.

भारत के ख़िलाफ़ पिछले रविवार को ब्रिसबेन मैच में हैडन के घुटने में चोट लग गई थी.

इस मैच में हैडन ने 109 रन बनाए थे.

 शायद हम दोनों की ही टीमें फ़ाइनल में जाएँगी मगर हम इससे पहले के दोनों मैचों में भी अच्छा करना चाहते हैं क्योंकि फ़ाइनल पर इसका असर पड़ेगा

सौरभ गाँगुली

तेंदुलकर को रविवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मैच में टखने में चोट लग गई थी.

सहवाग कंधे के दर्द से परेशान हैं और वे ज़िम्बाब्वे के विरूद्ध एक सप्ताह पहले खेलने के बाद ही खेल से बाहर हैं.

तैयारी

ऑस्ट्रेलिया को 12 साल बाद उनकी ही धरती पर धूल चटाने के कारण भारतीय खेमे का हौसला तो बुलंद है मगर कप्तान सौरभ गाँगुली ने टीम से पूरा ध्यान लगाने को कहा है.

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,"शायद हम दोनों की ही टीमें फ़ाइनल में जाएँगी मगर हम इससे पहले के दोनों मैचों में भी अच्छा करना चाहते हैं क्योंकि फ़ाइनल पर इसका असर पड़ेगा".

सचिन और सहवाग की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी का भार कप्तान गाँगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हेमांग बदानी और रोहन गावस्कर पर रहेगा.

श्रृंखला में दोनों ही टीमें अब तक दो बार भिड़ी हैं और दोनों ही बराबरी पर हैं.

नौ जनवरी को मेलबोर्न में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो 18 जनवरी को ब्रिसबेन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर हिसाब चुकता कर दिया.

तीन देशों की प्रतियोगिता में तीन फ़ाइनल खेले जाने हैं जो छह, आठ और दस फ़रवरी को खेले जाएँगे.

अगर पहले दो फ़ाइनल एक ही टीम ने जीते तो तीसरा फ़ाइनल नहीं खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>