क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तिलकरत्ने दिलशान

इमेज स्रोत, Getty
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान ने वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 अगस्त को दाम्बुला में होने वाला तीसरा वनडे मैच दिलशान के वनडे करियर का आखिरी मैच होगा.
श्रीलंका क्रिकेट ने इस मैच को दिलशान के नाम समर्पित करने का फ़ैसला किया है.
दिलशान ने 329 वनडे मैचों में 10,248 रन बनाए हैं. वो श्रीलंका की ओर से वनडे में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं.
उन्होंने वनडे में 22 शतक भी जमाए हैं. वनडे में उनके नाम 106 विकेट भी दर्ज़ हैं.
उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जमाए हैं. वो ऐसा करने वाले श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज़ हैं.

इमेज स्रोत, AFP
श्रीलंका के कप्तान रह चुके दिलशान ने एक खास शॉट इजाद किया था, जिसे 'दिलस्कूप' के तौर पर पहचान मिली है.
दिलशान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी ट्वेंटी-20 मैच नौ सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ कोलंबो में खेलेंगे.
वो टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.
दिलशान ने 87 टेस्ट मैचों में 5492 और 78 ट्वेंटी-20 मैचों में 1884 रन बनाए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












