दीपा का प्रोडूनोवा आखिर क्या है

    • Author, सुशील झा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

रियो ओलंपिक में भारतीयों के जेहन मे दो नाम घर कर गए हैं.

दीपा कर्मकार और प्रोडूनोवा. ये दोनों नाम एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं लेकिन कम लोग जानते हैं कि जिमनास्ट दीपा कर्मकार का सबसे खतरनाक वॉल्ट प्रोडूनोवा आखिर है क्या.

यूं तो दीपा एक जिमनास्ट के तौर पर ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर ही इतिहास बना चुकी है लेकिन उनका प्रोडूनोवा वॉल्ट करना जानकारों को हतप्रभ कर रहा है.

इमेज स्रोत, AP

इसके पीछे कई वजहें हैं. एक तो ये ही कि अभी तक के जिमनास्टिक्स इतिहास में सिर्फ पांच महिलाएं ही सही तरीके से प्रोडूनोवा वॉल्ट कर सकी हैं.

ऐसा करने वाली दीपा तीसरी महिला थीं और 2014 में उन्होंने इसी वॉल्ट के ज़रिए कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक भी जीता था.

इमेज स्रोत, AFP

प्रोडूनोवा वॉल्ट का तकनीकी या असली नाम है Handspring front double somersault. यानी कि हाथों से उछल कर हवा में दो गुलाटी मारना.

इमेज स्रोत, AFP

1998-99 में रूस की एलिना प्रोडूनोवा ने सबसे पहले ये वॉल्ट परफेक्ट किया था जिसके बाद से इसका नाम प्रोडूनोवा वॉल्ट पड़ गया.

इमेज स्रोत, AFP

जिमनास्टिक्स में कई वॉल्ट उसे परफेक्ट तौर पर करने वालों के नाम पर रखे गए हैं.

मसलन चेंग, अमानार, मुस्तफीना आदि आदि

जिमनास्टिक्स में प्रोडूनोवा सबसे खतरनाक वॉल्ट माना जाता है और इस समय दुनिया की सबसे अच्छी जिमनास्ट मानी जाने वाली अमरीका की सिमोन बाइल्स भी ओलंपिक में ये वॉल्ट नहीं कर रही हैं.

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन फिर आप सोच रहे होंगे कि दीपा कर्मकार क्यों ये खतरनाक वॉल्ट करती हैं.

जिमनास्टिक 2013-2016 के नियमों के अनुसार प्रोडूनोवा वॉल्ट को सबसे कठिन वॉल्ट माना गया है और इसे परफेक्ट करने के लिए अंक अधिक मिलते हैं.

नियमों के अनुसार हर वॉल्ट के दो तरह के अंक होते हैं. एक्जिक्यूशन प्वाइंट और डिफिकल्टी प्वाइंट. प्रोडूनोवा में डिफिकल्टी प्वाइंट बहुत अधिक हैं और अगर खिलाड़ी परफेक्ट लैंडिंग नहीं भी करता तो भी उसे अच्छे अंक मिल जाते हैं.

हालांकि अगर इस वॉल्ट के दौरान आप लैंडिंग गलत करते हैं तो आपकी गर्दन टूटने की आशंका सबसे अधिक होती है.

इमेज स्रोत, AFP

1998 में एलिना के बाद दो और खिलाड़ियों ने इस वॉल्ट को किया था लेकिन लैंडिंग परफेक्ट नहीं थी. इसके बाद 2014 में जब दीपा ने ये वॉल्ट किया तो वो लगभग परफेक्ट थी और ये करने वाली वो तीसरी महिला थीं.

इसके बाद दो और एथलीटों ने प्रोडूनोवा वॉल्ट किया है.

इमेज स्रोत, AFP

14 अगस्त को होने वाले फाइनल में हर एथलीट को दो वॉल्ट करने होते हैं. इवेंट में चुनने के लिए कई रूटीन होते हैं जिसमें हर एथलीट को दो रूटीन चुनने होते हैं.

दीपा अपने फाइनल में प्रोडूनोवा और मुस्तफीना करेंगी जबकि गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार मानी जा रही सिमोन बाइल्स, चेंग वॉल्ट और अमानार वॉल्ट परफॉर्म करेंगी.

इमेज स्रोत, AFP

अगर दीपा प्रोडूनोवा कर के स्वर्ण पदक हासिल करती हैं तो ओलंपिक में ये संभवत पहली बार होगा क्योंकि एलिना प्रोडूनोवा को भी ओलंपिक में कभी गोल्ड मेडल नहीं मिला था.

प्रोडूनोवा के खतरों को लेकर जिमनास्टिक की दुनिया में बहस अभी भी जारी है लेकिन इस बहस के बीच दीपा कर्मकार खतरनाक प्रोडूनोवा वॉल्ट को अपने निरंतर अभ्यास के ज़रिए आसान बनाती चली जा रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)