रियो: हिना सिद्धू ने किया निराश

इमेज स्रोत, AP
रियो ओलंपिक में हिना सिद्धू के दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह न बना पाने से भारत की पदक की उम्मीदों को धक्का लगा.
रविवार को हुए क्वॉलिफाइंग दौर में हिना सिद्धू 14वें स्थान पर रहीं. उन्होंने 380 का स्कोर बनाया जबकि रूस की वितालीना बत्साराशकीना 390 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर रहीं.
रूस की एकातेरीना कोरशुनोवा 387 के स्कोर के साथ दूसरे और ग्रीस की एनाकोराकारी भी 387 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं.
क्वॉलिफिकेशन के बाद आठ महिला निशानेबाजों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
हिना का फाइनल में जगह न बना पाना इसलिए हैरान करने वाला है कि वो इस स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








