'नरसिंह पर फ़ैसला जांच पूरी होने के बाद'

इमेज स्रोत, AFP
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि नरसिंह यादव अब भी रियो ओलंपिक में हिस्सा ले सकते हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विजय गोयल ने कहा है, “उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है और अगर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी का पैनल उन्हें दोषमुक्त करार देता है तो वे रियो ओलंपिक में हिस्सा ले सकते हैं.”
विजय गोयल ने ये भी कहा है कि वे वर्ल्ड एंटी डोपिंग कोड के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, लेकिन नरसिंह के रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने पर फ़ैसला जांच पूरी होने के बाद होगा.
नरसिंह यादव रियो ओलंपिक में भारत की ओर से 74 किलोग्राम वर्ग में क्वालिफाई कर चुके थे, लेकिन उन्हें नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ने प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया है.

इमेज स्रोत,
इसके बाद से ही उनका रियो ओलंपिक में हिस्सा लेना संदिग्ध हो गया है.
हालांकि भारतीय कुश्ती संघ इस मुद्दे पर नरसिंह यादव के साथ है.
डब्लूएफ़आई के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरसिंह यादव ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके साथ साज़िश हुई है.
उनके अनुसार नरसिंह यादव ने इसमें एक महिला और एक खिलाड़ी का नाम लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बृजभूषण सिंह ने नरसिंह मामले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












