कमियों को दूर करने की ज़रूरत है: कोहली

विराटो कोहली.

इमेज स्रोत, Twitter BCCI

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगले कुछ महीने में यह तय हो जाएगा कि अगले कुछ सालों में हमें कैसा टेस्ट क्रिकेट खेलना है.

उन्होंने कहा कि हम सभी में कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जिनमें सुधार की ज़रूरत है.

भारतीय कप्तान सोमवार को बेंगलुरू में कोच अनिल कुंबले के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AP

उन्होंने कहा, ''हम लोगों को न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर भी एक दूसरे को अच्छे से समझने की ज़रूरत है.''

कोहली ने कहा कि सभी बल्लेबाज़ों को इसकी जानकारी है. उन्होंने कहा, ''हमें यह समझने की ज़रूरत है कि बल्लेबाज़ों के एक टीम के रूप हमें पार्टनरशिप में बल्लेबाज़ी करने की ज़रूरत है.''

उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि कोई टीम केवल रैकिंग के लिए खेलती है, मुख्य मक़सद अच्छा क्रिकेट खेलना होता है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)