विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन भी फीका पड़ा

इमेज स्रोत, Courtsey BCCI

    • Author, प्रदीप कुमार
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आईपीएल सीज़न नौ से पहले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ विराट कोहली ने भी शायद ही बेन कटिंग का नाम सुना होगा.

लेकिन अब विराट कोहली बेन कटिंग को लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे क्योंकि इन्हीं कटिंग के फ़ाइनल में लगाए चार छक्कों ने आईपीएल सीज़न नौ में उनके कारनामों पर पानी डाल दिया.

विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप का सेमी फ़ाइनल भी याद आ गया होगा जब बर्थवेट ने इसी तरह छक्के जड़े थे.

विराट कोहली के सीज़न में सर्वाधिक 38 छक्के और 973 रनों का धमाल भी टीम को चैंपियन नहीं बना पाया, लेकिन ये काम कटिंग के चार छक्कों से हो गया.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बेन कटिंग ने महज 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए.

इस पारी में चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. लेकिन सबसे ख़ास बात ये रही उन्होंने पारी के आख़िरी ओवर में शेन वाटसन की गेंदों पर तीन जोरदार छक्के लगाए. इस ओवर में हैदराबाद ने 24 रन जुटाए.

इमेज स्रोत, AFP

इस सीज़न के सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों में एक रहे शेन वाटसन की गेंद पर लगा एक छक्का तो ऐसा था कि डीप बैकवर्ड स्कावयर लेग पर स्टेडियम की छत तक जा पहुंचा. इसे टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी माना जा रहा है.

अगर कटिंग ने अंतिम ओवर ये छक्के नहीं लगाए होते तो हैदराबाद ये मुक़ाबला 8 रन से नहीं जीत पाता.

बेन कटिंग ने केवल बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाया हो, ऐसा भी नहीं था. उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए ख़तरनाक दिख रहे क्रिस गेल को पवेलियन भेजा. गेल तब तक 38 गेंदों पर 76 रन ठोक चुके थे.

इसके बाद कटिंग ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए लोकेश राहुल को महज पांच रनों पर चलता कर दिया.

पारी के आख़िरी ओवरों में जोरदार हिटिंग और नाज़ुक समय में बेहतरीन गेंदबाज़ी के चलते कटिंग इस मैच के असली हीरो साबित हुए.

इमेज स्रोत, AFP

यही वजह है कि जब फ़ाइनल के मैन ऑफ़ द मैच चुनने की बारी आई तो निर्णायकों ने बेन कटिंग को ही मैच का खिलाड़ी चुना.

वैसे बेन कटिंग ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हैं, जिन्हें अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर चार वनडे खेलने का मौका मिला है, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर वे अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)