फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल खिताब पेस-हिंगिस के नाम

पेस-हिंगिस की जोड़ी

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस में शुक्रवार को खेले गए मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और स्विटज़रलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने फ्रेंच ओपन मिश्रित युगल का खिताब अपने नाम कर लिया.

पेस-हिंगिस की जोड़ी ने भारतीय खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और क्रोएशिया के खिलाड़ी इवान डोडिग की जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-8 से हराया.

फ्रेंच ओपन

इमेज स्रोत, Getty

रोलां गैरों की लाल बजरी पर इस जीत के साथ ही पेस-हिंगिस चारों ग्रैंड स्लैम जीतने वाली जोड़ी बन गई है.

विजेता जोड़ी को ख़िताब के साथ 116000 यूरो की राशि मिलेगी जबकि सानिया और इवान को टीम के तौर पर 58000 यूरो दिए जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)