संजय बांगड़ भारतीय टीम के हेड कोच

संजय बांगड़

इमेज स्रोत, BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया है.

वनडे और टी-20 सिरीज के लिए भारतीय टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में अगले महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी.

बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बांगड़ टीम के हेड कोच होंगे, जबकि अभय शर्मा को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है.

ज़िम्बाब्वे में भारतीय टीम तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टी-20 अंतरारष्ट्रीय मैच खेलेगी.

दौरा 8 जून से शुरू होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)