'धोनी के क्रिकेट नहीं, कप्तानी के भविष्य पर सवाल'

इमेज स्रोत, AFP
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इशारा किया है कि भारतीय चयनकर्ताओं को वर्ष 2019 के विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह <link type="page"><caption> धोनी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/04/160401_dhoni_answers_on_his_retirement_du.shtml" platform="highweb"/></link> के बजाए विराट कोहली को कप्तान बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में गांगुली ने कहा, “हर क्रिकेट टीम भविष्य के लिए योजनाएं बनाती है. मेरा सवाल है कि तीन या चार साल बाद क्या चयनकर्ता एमएस धोनी को भारत के कप्तान के तौर पर देखते हैं?”
गांगुली ने कहा, “<link type="page"><caption> धोनी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/03/160324_m_s_dhoni_cricket_rch.shtml" platform="highweb"/></link> ने कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन क्या उनमें क्षमता है कि वो अगले तीन-चार साल में भारत को 2019 के विश्व कम में नेतृत्व प्रदान करें?”

इमेज स्रोत, Getty
हालांकि गांगुली ने कहा कि धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहना चाहिए और भारत को उनकी ज़रूरत है.
धोनी के नेतृत्व में भारत ने साल 2007 का टी-20 विश्व कप और वर्ष 2011 का एक दिवसीय क्रिकेट विश्वकप जीता. लेकिन वर्ष 2015 में एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप में खराब भारतीय प्रदर्शन पर उनकी खासी आलोचना हुई थी.
धोनी के नेतृत्व में भारत की बांग्लादेश में शर्मनाक हार हुई थी लेकिन भारत ने हाल के टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका जैसी टीमों के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2016 के टी-20 विश्व कप में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुंची.
गांगुली ने कहा, “मैं ये नहीं कह रहा हूं कि धोनी को क्रिकेट छोड़ देनी चाहिए, मुझे लगता है कि उन्हें क्रिकेट के छोटे फ़ॉर्मैट में खेलते रहना चाहिए. सीमित ओवरों के खेल में भारत को अभी भी उनकी ज़रूरत है.”

इमेज स्रोत, AP
आईपीएल में <link type="page"><caption> धोनी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/03/160306_dhoni_best_finisher_pk.shtml" platform="highweb"/></link> की कप्तानी में पुणे सुपरजायंट्स के खराब प्रदर्शन की खासी आलोचना हुई है. सुपरजायंट्स 10 में से सात मैच हार चुकी है. एक और मैच हारने पर टीम आईपीएल से बाहर हो जाएगी.
लंबे समय से धोनी की कप्तानी पर गांगुली ने कहा, “धोनी 9 साल तक कप्तान रहे हैं जो एक लंबा वक्त है. क्या उनमें वो माद्दा है कि वो चार साल और कप्तान रह पाएं? वो टेस्ट क्रिकेट पहले ही छोड़ चुके हैं और सिर्फ़ एक दिवसीय और टी-20 मैच ही खेलते हैं.”

इमेज स्रोत, AFP
गांगुली ने विराट कोहली की जमकर तारीफ़ की.
उन्होंने कहा, “विराट कोहली लगातार बेहतर हो रहे हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन की बात करें तो वो दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं. उनकी मानसिक ऊर्जा, दृढ़ता आश्चर्यजनक है. मैदान पर उनका रवैया शानदार है. टेस्ट कप्तान के तौर पर उनका रिकॉर्ड अच्छा है.”
गांगुली ने कहा, “चयनकर्ताओं को इस बात का जवाब ढूंढना होगा कि क्या वो चाहते हैं कि धोनी 2019 में भारत का नेतृत्व करें? अगर जवाब नहीं है तो एक नया कप्तान खोजिए. अगर जवाब हां तो धोनी जारी रहेंगे लेकिन मुझे इस पर बहुत ऑश्चर्य होगा.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












