इंज़माम बने पाकिस्तान क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंज़माम उल- हक़ को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है.
इंज़माम उल हक़ इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के कोच के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने उस पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में इंज़माम के मार्गदर्शन में अफ़गानिस्तान सुपर 10 तक पहुंची थी जहां उसने वेस्टइंडीज़ जैसी मज़बूत टीम को भी हराया था.
अफ़ग़ानिस्तान के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट इस साल के अंत में ख़त्म हो रहा था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने उनसे इंज़माम को कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करने का अनुरोध किया था.
इंज़माम ने पाकिस्तान के लिए 378 वन डे मैच और 120 टेस्ट मैच खेले हैं.
वो 2012 में पाकिस्तान से बैंटिग कोच के तौर पर भी जुड़े थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












