सरफ़राज़ अहमद बने पाकिस्तान टी20 के कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी 20 टीम की कमान विकेट कीपर सरफ़राज़ अहमद को सौप दी है.

इससे पहले, वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल तक नहीं पहुंचने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे शाहिद आफ़रीदी ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.

सरफ़राज़ अहमद को टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा करते हुए पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार ख़ान ने कहा कि वह इस पद के स्वाभाविक दावेदार थे.

शहरयार ख़ान नें उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं.

सरफ़राज़ अहमद पाकिस्तान की एक दिवसीय टीम और टी-20 टीम के लिए पिछले साल ही उप कप्तान बनाए गए थे.

इमेज स्रोत, Getty

शाहिद आफ़रीदी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद वक़ार यूनुस ने भी टीम के चीफ़ कोच के पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)