'जो पाक न कर सका, वेस्ट इंडीज़ ने कर दिया'

विराट कोहली की दमदार पारी के बावजूद हार गया भारत

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, विराट कोहली की दमदार पारी के बावजूद हार गया भारत

वर्ल्ड कप टी-20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज़ के हाथों भारत की हार पाकिस्तान में भी सोशल मीडिया पर छाई है, बस सुर अलग हैं.

एक यूज़र अशरफ़ुल इस्लाम ने ‏@iam_asraful से ट्वीट किया, "कल के मैच के बाद सिर्फ़ भारत के लोग दुखी हैं, बाकी पूरी दुनिया ख़ुश है. क्योंकि क्रिकेट की जीत हुई है."

वहीं अजमल महमूद ने ‏@Flyingtastic से ट्वीट किया, "नासा ने ख़बर दी है कि जो भारतीय मैच से पहले ऊंचाई पर उड़ रहे थे, वो सुरक्षित ज़मीन पर लैंड हो गए हैं."

अली मुहम्मद ख़ान ने ट्वीट किया, "भारत टी-20 से बाहर हो गया है. ख़ुशी हुई भारत हार गया. हमारी टीम जो न कर सकी, वो विंडीज ने कर दिखाया."

सोनिया ग़नी नाम की एक यूज़र ने लिखा, "पाकिस्तान फाइनल में नहीं पहुंच सका. भारत भी नहीं पहुंच पाया. मेरे लिए यही बहुत है."

इमेज स्रोत, AFP

वहीं पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार (@MehrTarar) लिखती हैं, "वेस्टइंडीज़ को उनकी शानदार जीत के लिए ज़ोरदार बधाई.. फ़ाइनल के लिए मुबारकबाद. भारत, आपके लिए ये बदकिस्मती है. ये क्रिकेट है, फिर कभी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)