'वो पल जिसने मैच का रुख़ बदल दिया'

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, अयाज़ मेमन
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत भले वर्ल्ड कप टी-20 से बाहर हो गया हो लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है.
ये भी जरूर कहना होगा कि गुरुवार को वर्ल्ड कप टी-20 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत से अच्छी टीम जीती है.
मैच के आधे हिस्से तक भारत की बल्लेबाजी से ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया जरूर जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि उसके बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे वेस्टइंडीज की टीम सिर पर कफ़न बांध के आई हो.

इमेज स्रोत, AFP
पूरे मैच के दौरान काफी रोमांच देखने को मिला. भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की बल्लेबाज़ी और वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस को नो बॉल पर जो दो मौक़े मिले दोनों मैच के लिए अहम रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम से कुछ ग़लतियां जरूर हुईं. खासकर वे दो नो बॉल जिन पर कैच लिए जा सकते थे, और दोनों ही बार सिमंस को जीवनदान मिला.
मैच का रुख़ यहीं से बदल गया और वेस्टइंडीज के पक्ष में चला गया.
तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज को मैच जीतने का पूरा श्रेय जाता है. मैच का कुल स्कोर काफ़ी बड़ा था. वेस्टइंडीज की टीम ने इसका बेहद सूझबूझ और उत्साह के साथ पीछा किया.
यदि ये कहा जाए कि मैच में दोनों ही टीमें काफी दबाव में थीं तो ग़लत नहीं होगा.

इमेज स्रोत, Reuters
वेस्टइंडीज को विराट कोहली को दो बॉल में तीन बार रन आउट करने के मौक़े मिले लेकिन उन्हें आउट नहीं कर पाई.
भारत ने दो कैच ज़रूर लिए पर दोनों ही बार नो बॉल रहा.
दूसरी ओर फिल्डिंग टीम पर भी काफी दबाव रहा क्योंकि जानकारों के मुताबिक़ ये पिच बल्लेबाज़ों के लिए सही नहीं थी.
मैच में सफलता हासिल करने का अधिक दारोमदार गेंदबाज़ों और फिल्डरों पर था.

इमेज स्रोत, AFP
वेस्टइंडीज के मैच जीतने में सबसे अहम योगदान उनके बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस, जॉनसन और रसेल की बल्लेबाज़ी का रहा.
अंत में ये कहा जा सकता है कि टॉस हार जाना भारत की हार का बहुत बड़ा कारण बन गया.
इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 229 रनों की चुनौती स्वीकार की थी.

इमेज स्रोत, AFP
इस विकेट पर रन बनाने की काफी संभावनाएं थीं. यहां अच्छी गेंदबाज़ी करने वाली टीम के जीतने की संभावना अधिक थी, जो कि कल के मैच में भारत के गेंदबाज़ नहीं कर पाए.
अंत में क्रिकेट की जीत हुई है क्योंकि ये मैच बहुत ही शानदार और कांटेदार रहा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












