आईपीएल: कोलकाता में रोहित का राज, जीती मुंबई

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, mumbai Indians PR Team

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-9 के बुधवार को खेले गए मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 6 विकेट से हरा दिया.

मुंबई इंडियन्स ने जीत के लिए मिला 188 रन का लक्ष्य बीसवें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया.

ये आईपीएल-9 में मुंबई इंडियन्स की पहली जीत है.

मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जमाए.

मुंबई के लिए बटलर ने 41, पार्थिव पटेल ने 23 और मैक्लेनघन ने 20 रन बनाए. जीत का रन केरॉन पोलार्ड के बल्ले से निकाला. वो एक रन बनाकर नाबाद रहे.

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, AFP

इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान गौतम गंभीर के 64 रनो की मदद से 20 ओवरों में 5 विकेट पर 187 रन बनाए.

कोलकाता के लिए मनीष पांडेय के लिए 52 रन बनाए.

हालांकि, 188 रन की चुनौती मुंबई इंडियन्स को रोकने के लिए नाकाफी साबित हुई.

आईपीएल में गुरुवार को गुजरात लॉयन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइन्ट्स के बीच मुक़ाबला होगा. ये मैच राजकोट मे खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)