भारत ने पाकिस्तान को 5-1 से हराया

इमेज स्रोत, PTI
मलेशिया के इपोह में चल रहे अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5-1 से हरा दिया है.
पहले तीन गोल 10 मिनट के अंदर ही हो गए थे और दूसरे-तीसरे गोल के बीच सिर्फ़ 3-3 मिनट का फ़ासला था.
भारत ने मैच में शुरुआत से ही दबदबा बना लिया था और खेल के चौथे मिनट में ही मनप्रीत सिंह ने भारत के लिए गोल कर दिया.
लेकिन पाकिस्तान ने त्वरित वापसी की और सातवें मिनट में कप्तान मोहम्मद इरफ़ान पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल अपनी टीम को बराबरी पर ले आए.
तेज़ रफ़्तार से चल रहे इस खेल में भारत ने एक बार पलटवार करते हुए 10 वें मिनट पर फिर बढ़त हासिल कर ली. मनप्रीत सिंह ने एक बहुत बढ़िया पास को गोल में बदल दिया.

इमेज स्रोत, AFP
इसके बाद दोनों टीमें अगले आधे घंटे तक गोल बचाने में कामयाब रहीं लेकिन 41वें मिनट में भारत के एसवी सुनील ने एक और मौक़े को गोल में बदल दिया उन्होंने शानदार ड्राइव लगाते हुए यह गोल अपने नाम किया.
50वें मिनट में भारत के तलविंदर सिंह ने टीम के लिए चौथा गोल किया. पाकिस्तान के डिफेंस की कमज़ोरी यहां साफ़ दिखी जब पाकिस्तान के खिलाड़ी से गेंद छूट गई और तलविंदर ने इस मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाया.
54वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल कर भारत के लिए 5वां गोल किया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












