अज़लान शाह में भारत ने पाकिस्तान को पीटा

मलेशिया के इपोह में चल रही अज़लान शाह हॉकी प्रतियोगिता के एक अहम मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से हरा दिया है.
हाफ़ टाइम तक भारत की टीम 2-1 से आगे थी. दूसरे हाफ़ में भी भारत ने एक गोल और किया.
इसके साथ ही पाकिस्तान को हार का मुँह देखना पड़ा.
इस प्रतियोगिता में दो मैच हार चुकी भारत के लिए ये मैच करो या मरो जैसा था, लेकिन इस जीत के साथ अब अज़लान शाह में भारत की उम्मीदें क़ायम हैं.
पहले हाफ़ में भारत की ओर से आकाशदीप सिंह और रुपिंदरपाल सिंह ने गोल किए. जबकि दूसरे हाफ़ में मनदीप सिंह ने गोल करके भारत की जीत पक्की कर दी.
मैच
इस प्रतियोगिता में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया से हार चुकी है.
बारिश के कारण दोनों देशों के लिए इस अहम मैच की शुरुआत देर से हुई. लेकिन मैच के चौथे मिनट में ही पाकिस्तान के वक़ास ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारतीय कैंप को सकते में डाल दिया.
लेकिन अगले ही मिनट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और पेनल्टी कॉर्नर पर रुपिंदर पाल सिंह ने गोल करके स्कोर बराबर कर दिया.
नौवें मिनट में आकाशदीप ने दूसरा गोल करके भारतीय कैंप को गदगद कर दिया. फिर दूसरे हाफ़ के 57वें मिनट में मनदीप सिंह ने गोल करके रही-सही कसर पूरी कर दी.












