हॉकी इंडिया लीग: रांची बना चैंपियन

रांची राइनोस के मंदीप सिंह ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए. राइनोस ने सेमीफ़ाइनल में उत्तरप्रदेश विज़र्ड्स को हराया.
इमेज कैप्शन, रांची राइनोस के मंदीप सिंह ने अपनी टीम के लिए दो गोल किए. राइनोस ने सेमीफ़ाइनल में उत्तरप्रदेश विज़र्ड्स को हराया.

रांची राइनोज ने रविवार को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में दिल्ली वेवराइडर्स को 2-1 से हराकर पहली हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीत लिया.

रांची की टीम पहले तीन क्वार्टर के बाद 0-1 से पिछड़ रही थी लेकिन मेजबान टीम ने अंतिम क्वार्टर में 10 मिनट के भीतर दो गोल दागकर दिल्ली की टीम को हैरान करते हुए खिताब जीत लिया.

राइनोज की ओर से आस्टिन स्मिथ और मनप्रीत सिंह ने गोल दागे जबकि दिल्ली वेवराइडर्स की ओर से मैच का एकमात्र गोल दूसरे क्वार्टर में साइमन चाइल्ड ने किया.

रांची में शनिवार को खेले गए पहले सेमीफ़ाइनल में रांची की टीम ने उत्तर प्रदेश विज़र्ड्स को 4-2 से हराया जबकि दूसरे सेमीफ़ाइनल में दिल्ली वेवराइडर्स ने पंजाब वॉरियर्स को 3-1 से हराकर फ़ाइनल में जगह पक्की की थी.

सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले

रांची राइनोस के लिए मंदीप सिंह और निक विल्सन ने दो-दो गोल और उतर प्रदेश की टीम के लिए नितिन थिमैया ने दोनों गोल किए.

वहीं दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऐंदर्स मिर बेल, रुपिंदर पाल सिंह और लॉयड नॉरिस जोन्स ने दिल्ली की टीम की ओर से गोल किए. पंजाब के लिए एकमात्र गोल कप्तान जेमी ड्वायर ने किया.

रविवार को ही तीसरे और चौथे स्थान के लिए पंजाब वॉरियर्स और उत्तरप्रदेश विज़र्ड्स के बीच भी मैच है.

क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, की तर्ज़ पर इसी साल हॉकी इंडिया लीग की शुरुआत 14 जनवरी से हुई. इसमें पांच टीमों ने हिस्सा लिया- डेल्ही वेवराइडर्स, पंजाब वारियर्स,रांची राइनोज़, उत्तर प्रदेश विज़ार्ड, और मुंबई मैजिशियन्स.

कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच लीग की टीमों के साथ जुड़े हैं लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बोली लगने और कुछ टीमों के उन्हें खरीदने के बावजूद भारत-पाक सीमा विवाद के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिला.