युवा टीम जिताएगी अज़लन शाह कप?

भारतीय हॉकी टीम के नए कप्तान दानिश मुजतबा ने बीबीसी से एक ख़ास बातचीत में कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि मलेशिया में होने वाले अज़लन शाह कप टूर्नामेट में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.
दानिश मुजतबा के अनुसार भारतीय टीम युवा है और सभी में बेहतर खेलने का जोश है.
उनका कहना था, ''ये टीम युवा है, मैं भी एक युवा हूं. ज़्यादातर खिलाड़ी एक ही उम्र के हैं. अगर हम एक साथ एक टीम की तरह चलेंगे तो आने वाले समय में भारतीय हॉकी टीम को बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे.''
हालाकि उन्होंने ये भी कहा कि टीम में सीनियर खिलाड़ियों के नहीं होने की कमी भी खलेगी.
दानिश इससे पहले भी कई बार मलेशिया जा चुके हैं और अज़लन शाह कप में वो चौथी बार हिस्सा लेने जा रहे हैं.
दानिश ने पिछले जिन तीन टूर्नामेंटों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था उनमें भारत एक बार संयुक्त विजेता रहा, एक बार तीसरे नंबर पर और एक बार तो अंतिम नंबर पर भी रहा है.
कप्तान दानिश के अनुसार अज़लन शाह कप के दौरान युवा खिलाड़ियों में से एक-दो स्टार खिलाड़ी उभरेंगे.
हॉकी लीग से फ़ायदा
अपने कप्तान चुने जाने के बारे में दानिश ने कहा कि चयनकर्ताओं ने जो उन पर जो भरोसा किया है वो उस पर खरा उतरना चाहेंगे.
अज़लन शाह से ठीक पहले हुए वर्ल्ड हॉकी लीग के बारे में दानिश ने कहा कि इससे उनके विश्वास में काफ़ी बढ़ोत्तरी हुई है और इससे आगे भी काफ़ी फ़ायदा होगा.
वर्ल्ड लीग में दानिश का प्रदर्श काफ़ी अच्छा रहा था और उसके आख़िरी मैच में उन्हें को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था.
इससे पहले हॉकी इंडिया लीग में भी दानिश ने काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
इसका ज़िक्र करते हुए दानिश ने कहा कि इंडिया हॉकी लीग नए खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफ़ॉर्म था.
दानिश का कहना था, ''इतनी मौज मस्ती के साथ दूसरी टीम के बड़े-बड़े खिलाडि़यों के साथ खेलने का नया अनुभव हासिल हुआ था. ये बहुत बड़ी चीज़ है.''












