कोलकाता ने दिल्ली को नौ विकेट से हराया

इमेज स्रोत, Getty

आईपीएल-9 के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेल्ही डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हरा दिया है.

कोलकाता में हुए इस मैच में दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 98 रन पर आउट हो गई थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 99 रनों का लक्ष्य एक विकेट के नुक़सान पर ही 14.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.

इमेज स्रोत, Getty

कप्तान गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 38 रन बनाए और नाबाद रहे. जबकि रॉबिन उथप्पा 35 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले दिल्ली की टीम ने बल्लेबाज़ी के मोर्चे पर निराश किया और पूरी टीम 17.4 ओवरों में 98 रनों पर सिमट गई.

क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, जबकि संजू सैमसन ने 15 रनों की पारी खेली.

ब्रैड हॉग और आंद्रे रसेल ने तीन-तीन विकेट लिए. जॉन हैस्टिंग्स और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)