ये थे भारत की हार के पांच कारण?

इमेज स्रोत, AFP

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में भारत को वेस्टइंडीज़ के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ वर्ल्ड कप के फ़ाइनल तक पहुँचने का भारत का सपना भी टूट गया है.

इमेज स्रोत, Reuters

मगर एक ऐसा मैच जिसमें भारत की जीत तक़रीबन पक्की नज़र आ रही थी, अचानक कैसे हाथ से निकल गया.

क्रिकेट के जानकारों की मानें तो सेमीफ़ाइनल में भारत की हार के पीछे ये पांच कारण थे.

इमेज स्रोत, AFP

1- अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली 11वें से 16वें ओवर के बीच धीमे हो गए थे.

भारत ने 47 रन स्कोर किए जबकि वेस्टइंडीज़ ने इन्हीं ओवरों के दौरान 67 रन बनाए.

2- केवल दो विकेट खोने के बावजूद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी के अंत में बड़े शॉट नहीं लगाए. तो क्या भारत सिर्फ़ 15-20 रनों का अंतर पूरा नहीं कर पाया?

इमेज स्रोत, AP

3- सिमंस के विकेट को दो बार झटकने की कोशिश में भारत को नो बॉल काफ़ी महँगी साबित हुईं.

पहले जब सिमंस 18 रनों पर थे और दूसरी बार जब वह 50 रनों के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे.

4- भारत टॉस हारने के बाद ओस के लिए तैयार नहीं था. बॉल फिसलने की वजह से अश्विन केवल दो ओवर ही कर पाए.

इमेज स्रोत, AFP

5- असल में सिमंस और चार्ल्स ने वेस्टइंडीज़ की जीत के लिए ठोस नींव रखी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)