आफ़रीदी और मलिक को मियांदाद की लताड़

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, AP

भारत को लेकर दिए एक बयान को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद आफ़रीदी को उनके देश में ज़बरदस्त आलोचना झेलनी पड़ रही है.

विश्व टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने भारत पहुंची पाकिस्तान टीम के कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "हमेशा पाकिस्तान से ज़्यादा प्यार भारत में मिलता रहा है."

सोशल मीडिया पर तो लोग आफ़रीदी को निशाना बना ही रहे हैं, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी उन पर हल्ला बोल दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि इन खिलाड़ियों (शाहिद आफ़रीदी और शोएब मलिक) को ऐसे बयान देने के लिए 'शर्म आनी' चाहिए.

javed_miandad_shoaib_malik

इमेज स्रोत, AP.Getty

पाकिस्तान के 'आज टीवी' पर मियांदाद ने कहा, "इन खिलाड़ियों को ऐसा कहने के लिए ख़ुद पर शर्म आनी चाहिए. लानत है तुम पर."

उन्होंने आगे कहा, "भारतीयों ने हमें दिया क्या है? जब भारत में रहो तब भी सच ही बोलो. पिछले पांच साल से उन्होंने हमें या पाकिस्तान क्रिकेट को क्या दिया है. पाकिस्तान क्रिकेट की इतने साल तक सेवा करने के बाद अपने खिलाड़ियों की ऐसी टिप्पणियां सुनकर मैं दुखी और सदमे में हूं."

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट ओपनर और मुख्य सोच मोहसिन ख़ान ने भी अफ़रीदी और शोएब मलिक के बयानों पर अचरज जताते हुए कहा, "वे वरिष्ठ खिलाड़ी हैं और उन्हें मीडिया से बोलते समय थोड़ा सावधान रहना चाहिए, ख़ासकर भारत के दौरे में."

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, AP

ट्विटर पर पाकिस्तानियों ने भी आफ़रीदी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल लिया. कई टीवी न्यूज़ चैनलों पर भी उनके बयान की चर्चा और आलोचना हुई.

ट्विटर पर @Asim4pakistan ने लिखा, "शाहिद आफ़रीदी से इसी घटिया बयान की उम्मीद की जा सकती थी."

पत्रकार उमर क़ुरैशी (@omar_quraishi) ने लिखा, "लाला (आफ़रीदी) ने साबित कर दिया कि वो आगे जाकर पक्के राजनेता बनेंगे."

@mainbhiengineer ने लिखा, "आफ़रीदी को भारत में ज़्यादा प्यार क्यों नहीं मिलेगा. भला कौन ऐसे विपक्षी बल्लेबाज़ से इश्क़ नहीं करेगा जो 2 गेंदों पर ज़ीरो पर आउट हो जाता है."

शाहिल अफ़रीदी

इमेज स्रोत, AP

@Dartanveerah के ट्विटर हैंडल पर आफ़रीदी के पुराने बयान को लिखा है जिसमें आफ़रीदी ने कहा था, "भारत के लोग उतने बड़े दिल के नहीं होते जितने हम हैं."

@iMohsinMustafa ने लिखा, "आफ़रीदी के बयान को दिल पे ना लें प्लीज़. रिटायरमेंट के बाद इंडिया जाकर उन्हें कमेंट्री भी तो करनी है."

@NeyazKamal10 ने लिखा, "तो ठीक है अपने से मोहब्बत करने वाले लोगों के बीच आफ़रीदी इंडिया में ही रहें. पाकिस्तान लौटकर ना आएं."

मंज़ूर आलम ने तंज कसते हुए लिखा, "दरअसल आफ़रीदी ये बयान देकर अपील कर रहे थे कि इंडिया हमें बुरी तरह से ना हराए."

शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, AFP

लेकिन आफ़रीदी के बचाव में भी कई लोग सामने आए हैं.

मलिक मुराद ने लिखा, "आफ़रीदी. आलोचना करने वालों पर ध्यान मत दो. पूरा पाकिस्तान तुम्हारे साथ है. ऑल द बेस्ट."

@91Shahji ने लिखा, "मुझे लगता है आफ़रीदी के बयान का ग़लत मतलब निकाला जा रहा है. उन्होंने पूरी समझदारी से बड़ी डिप्लोमेटिक बात कही जो मौक़े की नज़ाकत के हिसाब से थी."

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)