बारिश के कारण आयरलैंड की उम्मीदें धुलीं

इमेज स्रोत, AP
आयरलैंड की क्रिकेट टीम वर्ल्ड टी-20 के मुख्य मुक़ाबले में जगह बनाने में नाकाम रही है और प्रतियोगिता से बाहर हो गई है.
धर्मशाला में शुक्रवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच एक महत्वपूर्ण मुक़ाबला होना था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया.
बारिश के कारण मैच को 12-12 ओवर का कर दिया गया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ ओवरों में दो विकेट पर 94 रन बनाए थे, जब एक बार फिर बारिश के कारण मैच रुक गया और आख़िरकार रद्द कर दिया गया.
तमीम इक़बाल ने 47 रनों की तेज़ पारी खेली.

इमेज स्रोत, AP
आयरलैंड को इस मैच से एक अंक हासिल हुआ. लेकिन आयरलैंड की टीम अपने पहले मैच में ओमान से हार गई थी. इसलिए रविवार को होने वाले मैच में वो नीदरलैंड्स को हरा भी देती है, तो बांग्लादेश या ओमान के बराबर नहीं पहुँच पाएगी.
बांग्लादेश और ओमान के बीच मैच से ही ये फ़ैसला होगा कि कौन सी टीम मुख्य मुक़ाबले में जगह बनाएगी.
शुक्रवार को ही नीदरलैंड्स और ओमान का मैच भी रद्द हो गया था. जिस कारण नीदरलैंड्स की टीम भी प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
आयरलैंड के कप्तान विल पोर्टरफ़ील्ड ने कहा कि वे काफ़ी निराश हैं और ओमान के हाथों मिली हार को पचाना मुश्किल है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












