पाकिस्तानी अंपायर रऊफ़ पर 5 साल का बैन

इमेज स्रोत, PA
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अनुशासन समिति ने पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ़ पर पांच साल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को समिति की बैठक हुई थी जिसमें रऊफ़ को पेश होना था लेकिन वो नहीं आए.
रऊफ़ ने 15 जनवरी और आठ फ़रवरी को समिति के सामने लिखित रूप से अपना पक्ष रखा था.
बोर्ड ने कहा है कि जांच रिपोर्ट और असद रऊफ़ के बयानों पर विचार करने के बाद समिति ने रऊफ़ को भ्रष्टाचार और ग़लत बर्ताव का दोषी पाया.
समिति ने रऊफ़ पर पांच साल तक अंपायरिंग करने, खेलने या बोर्ड के साथ किसी भी रूप में जुड़ाव पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








