अब श्रीलंका से दो-दो हाथ करेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ एकतरफ़ा 3-0 से अपने नाम करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम अब श्रीलंका के ख़िलाफ़ मंगलवार को पुणे में पहले मुक़ाबले से अपना अभियान शुरू करेगी.

भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ की जीत संजीवनी बूटी साबित हुई क्योंकि इससे पहले भारत ऑस्ट्रेलिया से ही एकदिवसीय सिरीज़ 4-1 से हार गया था.

लगातार चार हार से टीम का मनोबल भी टूटा हुआ था. इसके बाद पांचवां मैच जीतकर भारतीय टीम ऐसी ज़बरदस्त लय में लौटी कि सब कुछ सही लगने लगा है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और केवल आख़िरी और तीसरा टी-20 मैच खेलने वाले युवराज सिह का बल्ला जमकर चला.

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, Getty

श्रीलंका के ख़िलाफ़ इस सिरीज़ में विराट कोहली को आराम दिया गया है तो श्रीलंका के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान पूरी तरह फ़िट नही हैं.

श्रीलंका इससे पहले, न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दो टी-20 मैचों की सिरीज़ 2-0 से हार चुकी है.

श्रीलंका के धुरंधर ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज़ भी टीम में शामिल नहीं हैं, इससे भी टीम कमज़ोर हुई है.

खब्बू सलामी बल्लेबाज़ दनुष्का गुनाथीलका पर श्रीलंका की विशेष रूप से नज़र रहेगी.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने पहले टी-20 मैच में 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर सबका ध्यान अपनी तरफ़ खींचा.

वैसे भारत का दौरा करने वाली यह श्रीलंका की सबसे अनुभवहीन क्रिकेट टीम है.

टीम श्रीलंका

इमेज स्रोत, AFP

दूसरी तरफ़ भारतीय चयनकर्ता श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलने वाली भारतीय टीम में शायद अधिक परिवर्तन ना करें.

शानदार फ़ॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और शिखर धवन के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, युवराज सिंह, आर अश्विन, आशीष नेहरा, सुरेश रैना और जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग तय है.

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली की जगह किसे खेलने का मौक़ा मिलता है.

ऑस्ट्रेलिया में आख़िरी एकदिवसीय मैच में शतक बनाने वाले मनीष पांडेय या फिर चोट से उभरकर टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे.

अजिंक्य रहाणे

एक स्पिनर या फिर ऑलराउंडर के तौर पर अंतिम 11 में जगह बनाने के लिए अनुभवी हरभजन सिंह, हार्दिक पांड्या और पवन नेगी के नाम पर भी चयनकर्ताओं को काफ़ी माथापच्ची करनी पड़ेगी.

इससे पहले, द्विपक्षीय टी-20 सिरीज़ में भारत ने साल 2008-09 में श्रीलंका में एकमात्र मैच जीता था.

साल 2009-10 में श्रीलंका भारत में दो मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर समाप्त कराने में कामयाब रहा.

इसके अलावा साल 2012 में भारत ने श्रीलंका में खेला एकमात्र टी-20 मैच जीता था.

(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐ</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>प के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)