टी-20 में दिखेगा टीम इंडिया का दम?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार से तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की सिरीज़ का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय सिरीज़ में भारत को 4-1 से हराया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक केवल नौ टी-20 मुक़ाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 5 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ भारत के लिए रोहित शर्मा ने ब्रिजटाउन में साल 2010 में नाबाद 79 रनों की पारी खेली.
उनके अलावा साल 2013 में युवराज सिंह ने राजकोट में नाबाद 77 रनों की पारी खेली.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ खेलते हुए भारतीय टीम एकदम से अलग नज़र आएगी.

इमेज स्रोत, Getty
इस टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और आशीष नेहरा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
इनके अलावा सुरेश रैना की भी टीम में वापसी होगी जो पिछले दिनों एकदिवसीय सिरीज़ में शामिल नहीं थे.
अब आखिरी ग्यारह में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे इसे लेकर चयनकर्ताओं से लेकर ख़ुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी माथा-पच्ची करनी पडेगी.
टीम में शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
अजिंक्य रहाणे चोटिल है वर्ना बल्लेबाज़ों के चयन को लेकर मुश्किलें और भी बढ़ जातीं. गेंदबाज़ों के चयन को लेकर भी कम सिरदर्दी नहीं होगी.
अब अगर आशीष नेहरा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले जाया गया है तो उन्हें खिलाया भी जाएगा.
हरभजन सिंह और आर अश्विन में से भी एक स्पिनर ही खेलेगा. ऐसे में रविंद्र जडेजा की जगह कैसे बनेगी?
जसप्रीत बुमराह ने आखिरी एकदिवसीय मैच में शानदार गेंदबाज़ी की है. वह खेलेंगे या उमेश यादव, कहना मुश्किल है.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ताक़त एक बार फिर टी-ट्वंटी में भी बल्लेबाज़ी ही है.

इमेज स्रोत, AFP
कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा एरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवैल और डेविड वार्नर क्या कुछ कर सकते हैं, यह वह एकदिवसीय सिरीज़ में दिखा ही चुके हैं.
पुराने धुरंधर शेन वॉटसन की टीम में वापसी हुई है. शॉन मार्श, जॉन हेस्टिंग्स, विकेटकीपर मैथ्यू वेड और जेम्स फॉक्नर भी एकदिवसीय सिरीज़ में जमकर हाथ दिखा चुके है.
शॉन टैट की भी टीम में वापसी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया टीम में अधिकतर वह खिलाड़ी हैं जो पिछले दिनो बिग बैश लीग में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके हैं.
दोनो टीमों में बड़े नाम वाले खिलाड़ी शामिल हैं, ऐसे में ज़ोरदार संघर्ष की संभावना है.
(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












